हूल दिवस – हजारों हुतात्मा वनवासियों के बलिदान को किया नमन

नई दिल्ली। वनवासी कल्याण आश्रम तथा माय होम इंडिया द्वारा ‘हूल दिवस कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। 28 जून को आकाशवाणी भवन में आयोजित हूल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने से हुआI मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, विशिष्ट अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ एवं सुनील देवधर ने पुष्प अर्पित कर […] The post हूल दिवस – हजारों हुतात्मा वनवासियों के बलिदान को किया नमन appeared first on VSK Bharat.

Jul 3, 2025 - 18:59
 0
हूल दिवस – हजारों हुतात्मा वनवासियों के बलिदान को किया नमन

नई दिल्ली। वनवासी कल्याण आश्रम तथा माय होम इंडिया द्वारा ‘हूल दिवस कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। 28 जून को आकाशवाणी भवन में आयोजित हूल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने से हुआI मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, विशिष्ट अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ एवं सुनील देवधर ने पुष्प अर्पित कर आदिवासी भाइयों सिद्धो-कान्हो और चांद-भैरव को श्रद्धांजलि दी तथा संथाल स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों को आहुति देने वाले सभी अमर बलिदानियों का स्मरण करते हुए नमन किया।

सुनील देवधर ने कहा कि हूल क्रांति दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन उन महान क्रांतिकारियों को नमन किया जाता है, जिन्होंने अपनी वीरता से ब्रिटिश हुकूमत को हिलाकर रख दिया था। आदिवासी भाइयों सिद्धो-कान्हो और चांद-भैरव के नेतृत्व में भोगनाडीह (जो अब साहिबगंज है) में हजारों आदिवासियों ने 30 जून 1855 को महाजनी प्रथा और ब्रिटिश बंदोबस्त नीति के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।

इस संघर्ष को कुचलने के लिए अंग्रेजों ने कठोरता की सारी हदें पार कर दीं। एक तरफ अंग्रेजों ने चांद और भैरव को मौत की सजा सुनाई। फिर सिद्धो और कान्हो को 26 जुलाई 1855 को भोगनाडीह में एक पेड़ से लटकाकर मार डाला। कहा जाता है कि 20 हजार आदिवासी मारे गए थे। इन्हीं वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रति वर्ष 30 जून को हूल दिवस मनाया जाता है।

ऐसे नायकों को याद कर हम सब हर जुल्म और शोषण से संघर्ष की प्रेरणा लेते हैं। एक बार फिर आज आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन और संस्कृति को बचाने के लिए एक हूल की आवश्यकता है।

The post हूल दिवस – हजारों हुतात्मा वनवासियों के बलिदान को किया नमन appeared first on VSK Bharat.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।