हिमाचल में 12वीं का अंग्रेजी का पेपर रद्द:10वीं के छात्रों को बांटे गलत प्रश्न पत्र, A सीरीज ​​​समेत ‌B के कुछ पन्ने दिए

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) और टीचरों की शुक्रवार को बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रदेश में आज 10वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था। मगर कुछ परीक्षा केंद्रों में छात्र-छात्राओं को A सीरीज के प्रश्न पत्र के साथ B सीरीज के कुछ पेज बांट दिए गए। वहीं चंबा चुवाड़ी स्कूल में आज 10वीं कक्षा के पेपर के दौरान 12वीं कक्षा के अंग्रेजी का प्रश्न पत्र खोल दिया गया। जैसे ही ये मामला स्कूल शिक्षा बोर्ड के ध्यान में आया, बोर्ड ने पेपर लीक होने की शंका के बाद 12वीं कक्षा की कल होने वाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है। 10वीं के पेपर में A के साथ B सीरीज के पन्ने प्रदेश में आज 10वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था। इस दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों में छात्रों को A सीरीज के प्रश्न पत्र दिए गए, उसमे पेसेज A सीरीज का ठीक था, लेकिन अगले पेज पर प्रश्न B सीरीज के प्रश्न पत्र वाले पूछे गए। इससे बच्चे परेशान हो गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि पैसेज कुछ और प्रश्न कुछ और ही पूछे गए है। जब यह मामला परीक्षा केंद्रों में टीचर के ध्यान में आया तब जाकर बच्चों को सही प्रश्न पत्र दिए गए। शिक्षा बोर्ड ने दावा किया कि पेपर सॉल्व करने के लिए छात्रों को अतिरिक्त समय दिया गया। प्रिंटिंग के दौरान बाइंडिंग के वक्त गलती बताया जा रहा है कि यह गलती प्रश्न पत्र की प्रिंटिंग के बाद बाइंडिंग करते वक्त हुई है। शिक्षा बोर्ड अब गलती किस लेवल पर हुई। यह पता लगाने में जुट गया है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे: विशाल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि 12वीं का पेपर रद्द कर दिया है। नए तिथि जल्द तय की जाएगी। उन्होंने बताया दोषी टीचरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को A सीरीज के साथ B सीरीज के प्रश्न पत्र बांटे गए, उन्हें पेपर के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। 1.93 लाख छात्र लेंगे परीक्षा में भाग शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लगभग 1.93 लाख छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। प्रदेशभर में 2300 परीक्षा केंद्र बोर्ड एग्जाम के लिए बनाए गए हैं।

Mar 8, 2025 - 05:31
 0
हिमाचल में 12वीं का अंग्रेजी का पेपर रद्द:10वीं के छात्रों को बांटे गलत प्रश्न पत्र, A सीरीज ​​​समेत ‌B के कुछ पन्ने दिए
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) और टीचरों की शुक्रवार को बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रदेश में आज 10वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था। मगर कुछ परीक्षा केंद्रों में छात्र-छात्राओं को A सीरीज के प्रश्न पत्र के साथ B सीरीज के कुछ पेज बांट दिए गए। वहीं चंबा चुवाड़ी स्कूल में आज 10वीं कक्षा के पेपर के दौरान 12वीं कक्षा के अंग्रेजी का प्रश्न पत्र खोल दिया गया। जैसे ही ये मामला स्कूल शिक्षा बोर्ड के ध्यान में आया, बोर्ड ने पेपर लीक होने की शंका के बाद 12वीं कक्षा की कल होने वाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है। 10वीं के पेपर में A के साथ B सीरीज के पन्ने प्रदेश में आज 10वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था। इस दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों में छात्रों को A सीरीज के प्रश्न पत्र दिए गए, उसमे पेसेज A सीरीज का ठीक था, लेकिन अगले पेज पर प्रश्न B सीरीज के प्रश्न पत्र वाले पूछे गए। इससे बच्चे परेशान हो गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि पैसेज कुछ और प्रश्न कुछ और ही पूछे गए है। जब यह मामला परीक्षा केंद्रों में टीचर के ध्यान में आया तब जाकर बच्चों को सही प्रश्न पत्र दिए गए। शिक्षा बोर्ड ने दावा किया कि पेपर सॉल्व करने के लिए छात्रों को अतिरिक्त समय दिया गया। प्रिंटिंग के दौरान बाइंडिंग के वक्त गलती बताया जा रहा है कि यह गलती प्रश्न पत्र की प्रिंटिंग के बाद बाइंडिंग करते वक्त हुई है। शिक्षा बोर्ड अब गलती किस लेवल पर हुई। यह पता लगाने में जुट गया है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे: विशाल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि 12वीं का पेपर रद्द कर दिया है। नए तिथि जल्द तय की जाएगी। उन्होंने बताया दोषी टीचरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को A सीरीज के साथ B सीरीज के प्रश्न पत्र बांटे गए, उन्हें पेपर के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। 1.93 लाख छात्र लेंगे परीक्षा में भाग शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लगभग 1.93 लाख छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। प्रदेशभर में 2300 परीक्षा केंद्र बोर्ड एग्जाम के लिए बनाए गए हैं।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -