हरियाणा के 11 जिलों में कल मॉक ड्रिल:पंजाब में 20 जगहों, चंडीगढ़ और हिमाचल के शिमला में भी होगी; पहले 1971 में हुई थी

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद हरियाणा के 11, पंजाब के 20 शहरों में युद्ध के हालात में बचने के लिए कल (7 मई) मॉक ड्रिल होगी। इसके अलावा हिमाचल के शिमला और चंडीगढ़ में भी मॉक ड्रिल रहेगी। इन शहरों में रात में सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट भी होगा। हालांकि, मॉक ड्रिल का टाइम अभी तय नहीं है। सिविल डिफेंस की टीमों ने मंगलवार से इस एक्सरसाइज की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, पंजाब के सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि ऐसी तैयारियां आखिरी बार साल 1971 में देखी गई थीं। फिरोजपुर में ब्लैकआउट हो चुका इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर में रविवार (4 मई) को ब्लैकआउट किया गया था। रात 9 बजे से लेकर साढ़े 9 बजे तक आधे घंटे के लिए बिजली बंद रही। पूरे जिले में अंधेरा छा गया। सायन बजने के बाद लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया था। अलग-अलग समय पर की जाएगी ड्रिल 1971 में हुए भारत पाक युद्ध के बाद हो रही यह ड्रिल इस तरह की ड्रिल 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध, 1965 और 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के दौरान हुई थी। पूरे देश में 1971 के बाद यह ड्रिल पहली बार की जा रही हैं। राजस्थान के सरहदी जिलों के लोगों का कहना है कि साल 1971 के बाद वे पहली बार इस तरह की ड्रिल को देख रहे हैं।

May 6, 2025 - 11:58
 0
हरियाणा के 11 जिलों में कल मॉक ड्रिल:पंजाब में 20 जगहों, चंडीगढ़ और हिमाचल के शिमला में भी होगी; पहले 1971 में हुई थी
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद हरियाणा के 11, पंजाब के 20 शहरों में युद्ध के हालात में बचने के लिए कल (7 मई) मॉक ड्रिल होगी। इसके अलावा हिमाचल के शिमला और चंडीगढ़ में भी मॉक ड्रिल रहेगी। इन शहरों में रात में सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट भी होगा। हालांकि, मॉक ड्रिल का टाइम अभी तय नहीं है। सिविल डिफेंस की टीमों ने मंगलवार से इस एक्सरसाइज की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, पंजाब के सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि ऐसी तैयारियां आखिरी बार साल 1971 में देखी गई थीं। फिरोजपुर में ब्लैकआउट हो चुका इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर में रविवार (4 मई) को ब्लैकआउट किया गया था। रात 9 बजे से लेकर साढ़े 9 बजे तक आधे घंटे के लिए बिजली बंद रही। पूरे जिले में अंधेरा छा गया। सायन बजने के बाद लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया था। अलग-अलग समय पर की जाएगी ड्रिल 1971 में हुए भारत पाक युद्ध के बाद हो रही यह ड्रिल इस तरह की ड्रिल 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध, 1965 और 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के दौरान हुई थी। पूरे देश में 1971 के बाद यह ड्रिल पहली बार की जा रही हैं। राजस्थान के सरहदी जिलों के लोगों का कहना है कि साल 1971 के बाद वे पहली बार इस तरह की ड्रिल को देख रहे हैं।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -