शेयर मार्केट में गिरावट के बीच LG लाएगी देश का पांचवां बड़ा आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को SEBI से 15,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए मंजूरी मिल गई है। यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं होगा। यह भारतीय बाजार में लिस्ट होने वाली दूसरी कोरियाई कंपनी होगी।

Mar 13, 2025 - 18:56
 0
शेयर मार्केट में गिरावट के बीच LG लाएगी देश का पांचवां बड़ा आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी
नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया जल्द ही भारतीय शेयर बाजार में कदम रखने वाली है। बाजार रेगुलेटर SEBI ने कंपनी के 15,000 करोड़ रुपये के IPO को मंजूरी दे दी है। इकनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। कंपनी ने दिसंबर के पहले हफ्ते में अपना DRHP सेबी के पास जमा किया था। यह भारत का पांचवां सबसे बड़ा IPO हो सकता है। इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया, एलआईसी, पेटीएम और कोल इंडिया इससे बड़े IPO ला चुकी हैं।यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। मतलब कंपनी नए शेयर जारी नहीं करेगी बल्कि प्रमोटर कंपनी LG Electronics Inc. अपने 10.18 करोड़ शेयर बेचेगी। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 15% है। भारतीय शेयर बाजार में बड़े IPO की अच्छी मांग देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारत में एक बड़ा नाम है। कंपनी फ्रिज, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव ओवन में नंबर वन है। एसी के मामले में दूसरे नंबर पर है। टीवी में भी यह टॉप दो ब्रांड्स में से एक है।

सबसे बड़ा आईपीओ

एलजी भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी। इससे पहले Hyundai Motor India पिछले साल अक्टूबर में 27,870 करोड़ रुपये का IPO लाई थी जो 2.37 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO था। इससे पहले मई 2022 में LIC ने 21,008 करोड़ रुपये का IPO लाई थी। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO के लिए Morgan Stanley, JPMorgan, Axis Capital, BofA Securities और Citi लीड मैनेजर हैं। ये बैंक IPO की पूरी प्रक्रिया को संभालेंगे।एलजी ने साल 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। कंपनी के भारत में दो बड़े कारखाने हैं। इनमें एक ग्रेटर नोएडा में और दूसरा पुणे के करीब है। एलजी भारत में बिकने वाले अपने 97-98% उत्पाद यहीं बनाती है। यानी कंपनी भारत में ही उत्पादन करके देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान दे रही है। इस IPO से कंपनी को और विस्तार करने में मदद मिलेगी और भारतीय बाजार में इसकी पकड़ और मजबूत होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,