शादी तो मुझसे ही होगी… एडिट कर बनाया वीडियो, लड़केवालों को भेजा और 3 बार तुड़वाया रिश्ता

मेरठ के ब्रह्मपुरी में एक युवती को आबिद नाम के शख्स द्वारा ब्लैकमेल और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. आरोपी ने युवती के वीडियो एडिट करके उसे ब्लैकमेल किया और उसकी शादियों को भी तोड़ दिया.

शादी तो मुझसे ही होगी… एडिट कर बनाया वीडियो, लड़केवालों को भेजा और 3 बार तुड़वाया रिश्ता
शादी तो मुझसे ही होगी… एडिट कर बनाया वीडियो, लड़केवालों को भेजा और 3 बार तुड़वाया रिश्ता

उत्तर प्रदेश के मेरठ से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. मनचले से परेशान युवती ने कहा कि आरोपी कहीं निकाह भी नहीं होने दे रहा है. कुछ वीडियो को गलत तरीके से एडिट करके ब्लैकमेल कर रहा है. शुक्रवार को आरोपी ने युवती के घर पर पहुंचकर हमलाकर दिया और युवती के परिजनों ने साथ मारपीट की. हालांकि आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी के माधवपुरम की रहने वाली एक युवती को मनचला परेशआन करता है. युवती ने पुलिस को बताया कि शकूरनगर के रहने वाले आबिद के पड़ोस में आना जाना था. इस दौरान दोनों का परिचय हो गया, लेकिन आरोपी उसे परेशान कर रहा है, और उसका निकाह भी कहीं नहीं होने दे रहा है. इससे पहले जहां यवती का रिश्ता तय हुआ था, आरोपी ने फोन कर उनको भड़का दिया. आरोपी आए दिन युवती के साथ छेड़छाड़ करता है और उस पर निकाह करने का दबाव बना रहा है.

पीड़िता ने SSP से की शिकायत

युवती ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है. पीड़िता ने पुलिस अधिकारी को बताया कि आरोपी उसको धमकी देता है. आरोपी ने तीन बार उसका निकाह तुड़वा चुका है और कुछ वीडियो को एडिट कर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. आबिद धोखे से एक वीडियो बनाया था जिसे एडिट कर अश्लील बना दिया है. इतना ही नहीं, आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है.

वीडियो एडिट कर करता है ब्लैकमेल

पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उसने कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो वो सुसाइड कर लेगी. इसके अलावा उसके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है. एसएसपी के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी आबिद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश गे रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.