राम मंदिर के बाद अब सीता मंदिर के लिए गाएंगी:स्वाति मिश्रा ने कहा- मुंबई के स्टूडियो में हो रही रिकॉर्डिंग, शिलान्यास के दिन भी रहेंगी मौजूद

राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गाने से फेमस हुई बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा अब पुनैराधाम स्थित माता सीता के मंदिर निर्माण में भी गाना गाएंगी। उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैंने इस गाने की तैयारी भी शुरू कर दी है और मुंबई में इस गाने की रिकॉर्डिंग चल रही है। मंदिर के शिलान्यास के दौरान रहेंगी मौजूद स्वाति मिश्रा ने कहा कि सीता मंदिर के शिलान्यास के दौरान माता सीता को लेकर उनका गाना आने वाला हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। मुंबई के स्टूडियो में इस गाने की रिकॉर्डिंग चल रही है। दर्शकों को यह गाना जल्द ही सुनने को मिलेगा। इसकी तारीख वह अभी नहीं बता सकती हैं। स्वाति ने कहा कि सीता मंदिर के शिलान्यास के दौरान मैं वहां मौजूद रहूंगी। नाम के साथ अफवाह भी आता है स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा के BJP ज्वाइन पर उन्होंने कहा कि पिता के ज्वाइन करने पर यह बात फैल गई थी कि मैंने BJP ज्वाइन किया है, लेकिन यह सच नहीं है। स्वाति कहती हैं कि क्या कर सकते हैं, नाम के साथ अफवाह भी आता है। मैं संगीत में ही हूं और यहां काफी खुश हूं। मैं अपने पिता के BJP ज्वाइन करने के फैसले का स्वागत करती हूं। एक अच्छे पार्टी से जुड़ने से व्यक्ति को अच्छा काम करने का मौका मिलेगा। मेरे पापा समाज सेवा करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने BJP ज्वाइन किया है। आगे चलकर हम उन्हें चुनाव लड़ते हुए भी देख सकते हैं। पॉलिटिक्स में आएंगी स्वाति मिश्रा ? सिंगर स्वाति मिश्रा के पॉलिटिक्स में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरा पॉलिटिक्स में आने का कोई इरादा नहीं है। भविष्य में कभी इतनी जिम्मेदारी उठाने के लायक समझ पाऊं तो आने का सोचूंगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके कई सारे प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं जिसमें से एक 'पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएंगे' गाने का सेकंड पार्ट आ रहा है।

Aug 3, 2025 - 06:23
 0
राम मंदिर के बाद अब सीता मंदिर के लिए गाएंगी:स्वाति मिश्रा ने कहा- मुंबई के स्टूडियो में हो रही रिकॉर्डिंग, शिलान्यास के दिन भी रहेंगी मौजूद
राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गाने से फेमस हुई बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा अब पुनैराधाम स्थित माता सीता के मंदिर निर्माण में भी गाना गाएंगी। उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैंने इस गाने की तैयारी भी शुरू कर दी है और मुंबई में इस गाने की रिकॉर्डिंग चल रही है। मंदिर के शिलान्यास के दौरान रहेंगी मौजूद स्वाति मिश्रा ने कहा कि सीता मंदिर के शिलान्यास के दौरान माता सीता को लेकर उनका गाना आने वाला हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। मुंबई के स्टूडियो में इस गाने की रिकॉर्डिंग चल रही है। दर्शकों को यह गाना जल्द ही सुनने को मिलेगा। इसकी तारीख वह अभी नहीं बता सकती हैं। स्वाति ने कहा कि सीता मंदिर के शिलान्यास के दौरान मैं वहां मौजूद रहूंगी। नाम के साथ अफवाह भी आता है स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा के BJP ज्वाइन पर उन्होंने कहा कि पिता के ज्वाइन करने पर यह बात फैल गई थी कि मैंने BJP ज्वाइन किया है, लेकिन यह सच नहीं है। स्वाति कहती हैं कि क्या कर सकते हैं, नाम के साथ अफवाह भी आता है। मैं संगीत में ही हूं और यहां काफी खुश हूं। मैं अपने पिता के BJP ज्वाइन करने के फैसले का स्वागत करती हूं। एक अच्छे पार्टी से जुड़ने से व्यक्ति को अच्छा काम करने का मौका मिलेगा। मेरे पापा समाज सेवा करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने BJP ज्वाइन किया है। आगे चलकर हम उन्हें चुनाव लड़ते हुए भी देख सकते हैं। पॉलिटिक्स में आएंगी स्वाति मिश्रा ? सिंगर स्वाति मिश्रा के पॉलिटिक्स में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरा पॉलिटिक्स में आने का कोई इरादा नहीं है। भविष्य में कभी इतनी जिम्मेदारी उठाने के लायक समझ पाऊं तो आने का सोचूंगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके कई सारे प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं जिसमें से एक 'पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएंगे' गाने का सेकंड पार्ट आ रहा है।
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार