बच्चों के चैटबॉट इस्तेमाल पर नजर रख सकेंगे माता-पिता, Character.AI ने पेश किया नया फीचर

Character.AI ने टीनेज यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Parental Insights नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए टीनेज यूजर्स अपने माता-पिता को एक वीकली रिपोर्ट भेज सकेंगे, जिसमें उनकी चैटबॉट एक्टिविटी का ओवरव्यू होगा। रिपोर्ट में यह दिखेगा कि कितना समय बिताया गया, किन कैरेक्टर्स से सबसे ज्यादा बातचीत हुई और हर कैरेक्टर के साथ कितनी देर तक चैट की गई। हालांकि, इसमें चैट का पूरा कंटेंट नहीं होगा, ताकि यूजर की प्राइवेसी बनी रहे।

Mar 26, 2025 - 22:01
 0
बच्चों के चैटबॉट इस्तेमाल पर नजर रख सकेंगे माता-पिता, Character.AI ने पेश किया नया फीचर
Character.AI ने टीनेज यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Parental Insights नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए टीनेज यूजर्स अपने माता-पिता को एक वीकली रिपोर्ट भेज सकेंगे, जिसमें उनकी चैटबॉट एक्टिविटी का ओवरव्यू होगा। रिपोर्ट में यह दिखेगा कि कितना समय बिताया गया, किन कैरेक्टर्स से सबसे ज्यादा बातचीत हुई और हर कैरेक्टर के साथ कितनी देर तक चैट की गई। हालांकि, इसमें चैट का पूरा कंटेंट नहीं होगा, ताकि यूजर की प्राइवेसी बनी रहे।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -