‘फिल्मों में तुम्हारा फ्यूचर नहीं है…’ राजेश खन्ना को किसने दी थी लोहे का बिजनेस करने की सलाह?

राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में ऐसा मुकाम हासल किया था जो उनसे पहले कोई और नहीं कर पाया. राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टर कहलाए. हालांकि कभी उन्हें स्टील और लोहे का बिजनेस करने की सलाह दी गई थी और कहा गया था कि फिल्मों में तुम्हारा कोई फ्यूचर नहीं है.

Jun 29, 2025 - 06:01
 0
‘फिल्मों में तुम्हारा फ्यूचर नहीं है…’ राजेश खन्ना को किसने दी थी लोहे का बिजनेस करने की सलाह?
‘फिल्मों में तुम्हारा फ्यूचर नहीं है…’ राजेश खन्ना को किसने दी थी लोहे का बिजनेस करने की सलाह?

हिंदी सिनेमा में 112 साल के इतिहास में एक से बढ़कर एक स्टार आए और कई सुपरस्टर बने. लेकिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार होने का ताज तो ‘काका’ यानी राजेश खन्ना के माथे पर ही सजा था. एक समय उनका स्टारडम इस लेवल पर था कि लोग कहते थे ‘ऊपर आका, नीचे काका’. एक के बाद एक 17 हिट फिल्में देकर देखते ही देखते राजेश खन्ना को ऐसी लोकप्रियता मिली जिसे पाने का हर स्टार का सपना होता है.

अपनी फिल्मों और अदाकारी से राजेश खन्ना ने लाखों-करोड़ों दिलों पर सालों तक राज किया. लेकिन, किसी ने उनसे कहा था कि उनका फिल्मों में करियर नहीं है और दिग्गज अभिनेता को स्टील का या लोहे का बिजनेस करने की सलाह दी गई थी. लेकिन, अभिनेता ने अपने अभिनय का ऐसा जादू चलाया कि सारी भविष्यवाणी और सारे समीकरण फेल कर दिए.

फिल्मों में तुम्हारा फ्यूचर नहीं है

राजेश खन्ना को लेकर हम आपको जो किस्सा सुना रहे हैं उसके बारे में मशहूर अभिनेता अनु कपूर ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ पर बात की थी. एक बार इस पॉपुलर शो पर पहुंचे अनु कपूर ने बताया था कि एक ज्योतिषाचार्य ने राजेश खन्ना की कुंडली देखकर ये साफ कह दिया था कि फिल्मों में तुम्हारा कोई फ्यूचर नहीं है.

‘काका’ को दी लोहे का बिजनेस करने की सलाह

जब ज्योतिषाचार्य ने राजेश खन्ना के लिए एक्टिंग का रास्ता सही नहीं समझा तो उन्होंने अभिनेता को दूसरी फील्ड में काम करने के लिए कहा था. अनु कपूर ने आगे बताया था, ”ज्योतिषाचार्य ने राजेश खन्ना से कहा कि कोई बिजनेस करो. स्टील का बिजनेस करो या लोहे का बिजनेस करो. उसी में तुम्हारी प्रोग्रेस है. बहरहाल आने वाले वक्त में राजेश खन्ना बन गए सुपरस्टर और उन्होंने उस ज्योतिषी की गणनाओं को, रीडिंग को, समीकरण को झूठला दिया और एक नहीं कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया.”

2012 में हो गया था निधन

साल 1966 की फिल्म ‘आखिरी खत’ से हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने वाले राजेश खन्ना ने ‘आनंद’, ‘स्वर्ग’, ‘दो रास्ते’, ‘द ट्रेन’, ‘दुश्मन’, ‘कटी पतंग’ सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. दिग्गज अभिनेता का 18 जुलाई 2012 को 69 साल की उम्र में निधन हो गया था.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार