फाइटर जेट-टैंक ले जाने वाला मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट कितना पावरफुल? केरल में खड़े F-35 को टुकड़ों में ले जाने की चर्चा

Military Cargo Capacity C-17 Globemaster III features: केरल में खड़े ब्रिटिश रॉयल नेवी के फाइटर जेट F-35 की मरम्मत नहीं हो पाई है. अब चर्चा है कि इस फाइटर जेट को ब्रिटेन अपने कार्गो एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर से वापस लेकर जाएगा. जानिए ब्रिटेन का मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर कितना पावरफुल और केरल के एयरफोर्ट पर खड़े ब्रिटिश रॉयल नेवी के फाइटर जेट F-35 में कितनी खूबियां.

फाइटर जेट-टैंक ले जाने वाला मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट कितना पावरफुल? केरल में खड़े F-35 को टुकड़ों में ले जाने की चर्चा
फाइटर जेट-टैंक ले जाने वाला मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट कितना पावरफुल? केरल में खड़े F-35 को टुकड़ों में ले जाने की चर्चा

केरल में तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो हफ्ते से खड़े ब्रिटिश रॉयल नेवी का फाइटर जेट F-35 की मरम्मत नहीं हो पाई है. 14 जून की रात को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. अब तक इसकी खराबी को दुरुस्त नहीं किया जा सका है. 918 करोड़ रुपए का यह विमान दुनियाभर के पावरफुल और एडवांस्ड फाइटर जेट में गिना जाता है. अब चर्चा है कि इस फाइटर जेट को टुकड़ों में मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट के जरिए ब्रिटेन वापस भेजा जाएगा.

वर्तमान में दुनिया के कुछ चुनिंदा देश हैं जिनके पास मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट हैं. ब्रिटेन भी उन देशों में शामिल है जिसके पास मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट है. जानिए ब्रिटेन का मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट कितना पावरफुल है और केरल के एयरफोर्ट पर खड़े ब्रिटिश रॉयल नेवी के फाइटर जेट F-35 में कितनी खूबियां.

मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट कितना पावरफुल, 7 बड़ी खूबियां

  1. ब्रिटेन के मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट का नाम है C-17 ग्लोबमास्टर III, इसका निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग ने किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स के पास ऐसे 8 विमान हैं. यह अपनी भारी-भरकम क्षमता के लिए जाने जाते हैं.
  2. C-17 ग्लोबमास्टर III एयरक्राफ्ट 77 टन तक का भार उठा सकते हैं. इनका इस्तेमाल टैंक और बड़ी संख्या में सैनिकों को दूर क्षेत्रों में भेजने के लिए किया जाता है. यह लम्बी दूरी तक भारी भरकम चीजें ले जाने के लिए तैयार किए गए हैं.
  3. यह 102 सैनिक या अधिकतम 134 यात्रियों को ले जाने में सक्षम है. यह 36 यात्रियों, 54 रोगियों तथा चिकित्सा निकासी के लिए सहायकों को भी ले जाने में समर्थ है.
    C17 Globemaster Iii Military Transport Aircraft Features
  4. इसका इस्तेमाल आपातकाल, मानवीय मदद और विशेष अभियानों में किया जाता है. यह 3,500 फीट दूरी वाले रनवे से भी उड़ान भरने और लैंडिंग करने में सक्षम है.
  5. C-17 ग्लोबमास्टर III की क्षमता को ऐसे समझा जा सकता है कि यह हाई स्पीड कार्गो डिलीवरी के लिए जाना जाता है. यह तेजी से लोडिंग और अनलोडिंग कर सकता है. कार्गो एयरक्राफ्ट हल्के टैंक, हेलीकॉप्टर, आर्टिलरी, ट्रक और सैन्य वाहन ले जा सकता है.
  6. यह मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट भारी सामान के साथ करीब 4500 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. इसकी एक खासियत यह भी है कि इसमें एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग का फीचर है. यानी उड़ान के दौरान ईधन भर सकता है.
  7. तकनीकी रूप से भी मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर III काफी एडवांस है. इसका ग्लास कॉकपिट, डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम और नेविगेशन सिस्टम काफी अपग्रेड है. इसमें आईसीयू जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं.
C17 Globemaster Iii Military Transport Aircraft

C-17 ग्लोबमास्टर III का इस्तेमाल कई राहत मिशन में किया जा चुका है. फोटो: Sgt Kimberly Nagle/U.S. Department of Defense via Getty Images

F-35 कितना खास?

केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो हफ्ते से खड़ा ब्रिटिश रॉयल नेवी का फाइटर जेट F-35 अपनी खासियतों के लिए जाना जाता है.यह सिंगल-सीट स्टेल्थ मल्टीरोल फाइटर जेट है, जो एक साथ कई टारगेट पर पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह रडार को भी चकमा देने में माहिर है. इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरै का इस्तेमाल किया गया है जो निशाना लगाकर अटैक करता है.

Uk F35b Fighter Jet Features In Hindi

फाइटर जेट F-35 1,930 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है. यह एक 360 डिग्री व्यू वाला जेट है. अब चर्चा है कि इस फाइटर जेट को ब्रिटेन अपने कार्गो एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर से वापस लेकर जाएगा.

यह भी पढ़ें: दुनिया पर दादागीरी करने वाला अमेरिका किसका गुलाम था,कैसे बना सुपरपावर?