खत्म होगा लंबा इंतजार, भारत में जल्द लॉन्च होंगी Hyundai-Kia की ये इलेक्ट्रिक कार

भारत में इलेक्ट्रिक कार का क्रेज बढ़ रहा है. टेस्ला भी इंडिया आ रही है, जबकि मारुति से लेकर महिंद्रा और टाटा मोटर्स तक ने मार्केट में टक्कर देने की तैयारी पूरी कर ली है. ऐसे में आपका लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है और हुंडई और किआ की ये नई इलेक्ट्रिक कार जल्द लॉन्च होने वाली हैं.

Mar 30, 2025 - 07:08
 0  5
खत्म होगा लंबा इंतजार, भारत में जल्द लॉन्च होंगी Hyundai-Kia की ये इलेक्ट्रिक कार
खत्म होगा लंबा इंतजार, भारत में जल्द लॉन्च होंगी Hyundai-Kia की ये इलेक्ट्रिक कार

अगर आप भी हुंडई और किआ जैसी कार कंपनी के फैन हैं. तो अब इन दोनों ब्रांड की नई इलेक्ट्रिक कार जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं. यानी आपका लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. ये कंपनियां ऐसे समय में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही हैं, जब मारुति से लेकर महिंद्रा और टाटा मोटर्स तक इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में जबरदस्त टक्कर देने की तैयारी कर रही हैं. वहीं टेस्ला, बीवाईडी और विनफास्ट जैसी इंटरनेशनल कंपनियां भी इंडिया में अपना गेम स्ट्रॉन्ग कर रही हैं.

आएगी Hyundai Inster EV

उम्मीद की जा रही है कि हुंडई इंडियन मार्केट में एक इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी लॉन्च कर दे. टाटा पंच ईवी ने इस सेगमेंट में जबरदस्त पकड़ बनाई है. वहीं पेट्रोल सेगमेंट में हुंडई की एक्सटर की मार्केट में अच्छी डिमांड है. कंपनी जो नई ईवी पेश करेगी, वह इंटरनेशनल मार्केट में बेची जाने वाली Hyundai Inster पर बेस्ड हो सकती है. इस कार में आपको 450 किमी से अधिक की रेंज मिल सकती है.

Hyundai Inster Ev

Hyundai Inster EV

Kia Carens EV का इंतजार

एमपीवी सेगमेंट में किआ की कारेन्स ने मार्केट में अच्छी पकड़ बनाई है. अपने बेहतरीन डिजाइन और अफॉर्डेबल होने के चलते ICE कारों की रेंज में ये एक बेहतरीन 7-सीटर कार बनकर सामने आई है. ऐसे में हुंडई क्रेटा के बाद किआ कारेन्स के इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है. इसमें हुंडई क्रेटा ईवी की ही बैटरी हो सकती है जो आपको 473 किमी तक की रेंज दे सकती है.

Kia Carens One

Kia Carens

अनोखी होगी Kia Syros EV

किआ ने हाल में अपनी साइरोस को पेश किया है. इस कार के अनोखे बॉक्सी डिजाइन ने लोगों के बीच एक नया क्रेज पैदा किया है. ऐसे कंपनी इसे इलेक्ट्रिक रेंज में भी लेकर आ सकती है. ये कार टाटा पंच ईवी के साथ-साथ मार्केट में महिंद्रा की Mahindra XUV 3XO EV और Citoen EC3 को टक्कर दे सकती है और इसमें सिंगल चार्ज में 400-450 किमी की रेंज मिल सकती है.

Kia Syros Two

Kia Syros

Hyundai Ioniq रेंज का होगा विस्तार

Hyundai की प्योर इलेक्ट्रिक कार रेंज Ioniq का जल्द ही विस्तार हो सकता है. इस रेंज के तहत कंपनी आयोनिक 5 की सेल पहले से इंडिया में करती है. अब इसका एक नया मॉडल Hyundai Ioniq 9 भी इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकता है. इसमें 110.3 kWh का बैटरी पैक हो सकता है जो सिंगल चार्ज में 620 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है. इस कार में आपको 20 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की सुविधा मिल सकती है.

Hyundai Ioniq 9

Hyundai Ioniq 9

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।