कैसे मरीज का तीमारदार ही बन गया हैवान? मेरठ के अस्पताल में लड़की का नहाते हुए वीडियो बनाया, पुलिस ने दबोचा

ये घटना मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज की है. पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है.

Jul 5, 2025 - 17:17
 0  23
कैसे मरीज का तीमारदार ही बन गया हैवान? मेरठ के अस्पताल में लड़की का नहाते हुए वीडियो बनाया, पुलिस ने दबोचा
कैसे मरीज का तीमारदार ही बन गया हैवान? मेरठ के अस्पताल में लड़की का नहाते हुए वीडियो बनाया, पुलिस ने दबोचा

उत्तर प्रदेश के मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय में कैंसर पीड़ित मां का उपचार करने आई युवती का बाथरूम में नहाते समय खिड़की से अश्लील वीडियो बनाया गया. ये हरकत पत्नी का उपचार करने आए तीमारदार ने की और फिर ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अमरोहा के धनोरा मंडी क्षेत्र की रहने वाली युवती अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय में आई थी. बताया जा रहा है कि 11 जून को वह यहां मेडिकल कॉलेज आई थी. इमरजेंसी में उपचार करने के बाद वार्ड नंबर 11 में उसकी मां को भर्ती कर लिया गया. उक्त वार्ड में पहले से ही मुजफ्फरनगर के निवासी मेहताब की पत्नी साहिबा भर्ती थी. साहिबा का टीबी का इलाज चल रहा था. एक दिन युवती वार्ड के बाथरूम में नहाने चली गई. इसी बीच मेहताब ने अपने मोबाइल से उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया. युवती को इसका पता नहीं चला.

युवती को कर रहा था ब्लैकमेल

कुछ दिन बाद उपचार के बाद युवती की मां को छुट्टी मिल गई और वह अपने घर लौट गई. 28 जून को युवती के मोबाइल पर एक कॉल आया और कॉलर ने व्हाट्सएप पर युवती को एक अश्लील वीडियो भेजी. मेहताब ने युवती को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

एक जुलाई को युवती अपनी मां का चेकअप कराने मेडिकल कॉलेज आई तो आरोपी ने उसे फिर से वीडियो भेजा. धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदनाम कर देगा.

वती ने यह बात अपने दोस्त को बताई. वह अमरोहा से मेरठ आ गया. इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को भी आरोपी के बारे में बता दिया. परेशान युवती ने आरोपी से एक नए नंबर से बात की और वीडियो मांगा. इस दौरान आरोपी से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी युवती ने कर ली और फिर शुक्रवार को पीड़ित परिवार थाने पहुंचा.

पीड़िता ने मेडिकल थाने में तहरीर देकर आरोपी के पास से अपना वीडियो डिलीट कराने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास मोबाइल फोन और उसमें मौजूद वीडियो बरामद की.

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

पुलिस ने आरोपी मेहताब को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि युवती निवासी जिला अमरोहा की तहरीर के आधार पर थाना मेडिकल मेरठ पर पंजीकृत मुकदमे के आधार पर मेहताब पुत्र दीन मौहम्मद निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर को थाना मेडिकल पुलिस द्वारा मेडिकल गेट न0 02 पान के खोके के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल ओप्पो को बरामद किया गया.

=

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार