सात साल के बेटे के साथ थाने पहुंचा पति, बोला-‘पत्नी को तकिए से मुंह दबाकर मैंने मार डाला…’, किस बात से था खफा?
उत्तर प्रदेश के जौनपुर की घटना है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस से आरोपी बोला कि वह पत्नी की हत्या करके आया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले की है.
प्रतापगढ़ जिले का निवासी आरोपी आलोक सिंह अपनी पत्नी अल्का सिंह और सात वर्षीय बेटे के साथ जौनपुर में मियांपुर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहता था. बुधवार की रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई इसके बाद पति ने तकिए से पत्नी का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या करके पति पहुंच गया थाने
जौनपुर में पत्नी की तकिया से मुंह दबाकर हत्या करने के बाद आरोपी पति अपने सात वर्षीय बेटे के साथ गुरुवार को लाइन बाजार थाने पहुंच गया. पुलिसकर्मियों से आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी की हत्या करके थाने आया है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाए. आलोक की बात सुनते ही पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. हालांकि, पुलिस जब आरोपी के साथ कमरे में गई तो पत्नी मृत पड़ी थी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया.
अफेयर के शक में कर दी पत्नी की हत्या
हत्या के बाद पुलिस ने जब आरोपी से पत्नी की हत्या करने की वजह पूंछा तो उसने बताया कि अल्का किसी व्यक्ति से फोन पर बात करती थी. इसी को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था. हालांकि, वारदात से पहले बुधवार की शाम आलोक ने पत्नी और बच्चों के साथ जाकर होली का त्योहार मनाने के लिए खरीददारी भी की थी. घटना के बाद पुलिस ने मृतका के परिजन को सूचना दी. जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र निवासी अल्का सिंह की शादी प्रतापगढ़ निवासी आरोपी आलोक सिंह से हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि आरोपित उनकी बेटी को शादी के बाद मारता पीटता और प्रताड़ित करता था.
जौनपुर के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी आलोक अपनी पत्नी अल्का और सात वर्षीय बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता था. उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी और से फोन पर बात करती थी. इसी बात को लेकर बीतीरात दोनों में कहासुनी हुई. आलोक ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. केस दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
What's Your Reaction?



