लखनऊ में लापता सर्राफ का शव खेत में मिला, बेरहमी से हुआ मर्डर, दुकान से 20 लाख के गहने गायब

लखनऊ के चौक इलाके से लापता हुए सर्राफा व्यापारी रूप नारायन सोनी का शव मड़ियांव इलाके से बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोट के निशान मिले हैं और परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताई है। दुकान से 20 लाख रुपये के गहने भी गायब हैं।

Mar 26, 2025 - 05:24
 0  13
लखनऊ में लापता सर्राफ का शव खेत में मिला, बेरहमी से हुआ मर्डर, दुकान से 20 लाख के गहने गायब
लखनऊः चौक इलाके से लापता बुजुर्ग सर्राफा व्यापारी का शव रविवार दोपहर मड़ियांव इलाके से बरामद हुआ। परिवारीजनों ने पहुंच कर शव की शिनाख्त की। पीएम रिपोर्ट में मृतक के सीने व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। परिवारीजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चौक के डहला कुआं कॉलोनी निवासी रूप नारायन सोनी (65) जूलर थे। चौक में वह बड़े बेटे शशिकांत, निलेश, बहू पूजा, पोते पवन, शुभम के साथ रहते थे। निलेश ने बताया कि दुबग्गा की सीता विहार कॉलोनी में रूप नारायन की पवन जूलरी शॉप के नाम से दुकान है। वहां वह गहने बनाते और बेचते थे। 18 मार्च की सुबह 10 बजे वह घर से दुकान के लिए निकले, पर लौटे नहीं। फोन भी स्विच ऑफ बता रहा था। निलेश को लगा कि उनके पिता दुबग्गा के नारायन गार्डन में रहने वाली अपनी बेटी संगीता के घर रुक गए होंगे। अगले दिन भी फोन नहीं लगा। बहनोई ने वताया कि रूप नारायन उनके घर नहीं आए। दिनभर तलाशने के बाद 19 मार्च की रात चौक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई। इस बीच रविवार दोपहर 12 बजे मड़ियांव घैला पुल के पास सड़क किनारे खेत में बुजुर्ग का शव वरामद हुआ। शिनाख्त न होने पर मड़ियांव पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया था। परिवारीजनों ने पीएम हाउस पहुंच कर शव की शिनाख्त की।

चेहरा क्षत-विक्षत, चोट के निशान भी

दामाद नागेंद्र ने वताया कि नारायन का चेहरा क्षत-विक्षत और शरीर पर कई चोट के निशान थे। परिवारीजनों का कहना है कि ईंट से कुंचकर बुजुर्ग की हत्या की गई है। पीड़ितों ने मंगलवार शाम चौक थाने में हत्या की तहरीर दी। थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने गुमशुदगी की रिपोर्ट को हत्या में तरमीम कर दिया है।

'20 लाख रुपये के गहने चोरी'

दामाद ने बताया कि परिवारीजन 19 मार्च को उनकी दुकान गए थे। दुकान के शटर के पहले लगा लोहे का दरवाजा उढ़का हुआ था। शटर आधा खुला हुआ था और उसमें चाभी लगी हुई थी। दुकान में रखे करीब 20 लाख के गहने गायब थे। स्थानीय दुकानदारों ने पीड़ित से बताया कि 18 मार्च की शाम करीब 7 बजे रूप नारायन दुकान बंद करके चले गए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।