भोजपुर में 7 लाख की शराब बरामद:ट्रक के केबिन में छिपाकर रखा था, एक तस्कर गिरफ्तार; यूपी से लाई जा रही थी खेप

भोजपुर में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दस चक्का ट्रक से 2268 बोतल(500.520 लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास से पकड़ा है। मौके से यूपी के एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। जिसकी पहचान बलिया जिले के शंकर नगर गांव वार्ड नंबर 15 निवासी मनीष कुमार यादव के तौर पर हुई है। पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक के केबिन में शराब छिपाकर रखा था। गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया, 'उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। इनपुट के आधार पर पर कायमनगर गांव के ओवरब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान शराब को बरामद किया गया।' गिरोह में शामिल सदस्यों की तलाश जारी पूछताछ में तस्कर ने बताया कि बलिया से ट्रक(BR04GB-6584) में शराब लोड करके छपरा जा रहा था। 55 कार्टून में अलग-अलग ब्रांड के शराब है। इस धंधे में कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है।' उत्पाद विभाग की टीम में सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध रविंद्र कुमार यादव, रवि कुमार, मद्य निषेध सिपाही के साथ गृहरक्षक और सैप के जवान मौजूद थे ।

Jun 26, 2025 - 05:37
 0  15
भोजपुर में 7 लाख की शराब बरामद:ट्रक के केबिन में छिपाकर रखा था, एक तस्कर गिरफ्तार; यूपी से लाई जा रही थी खेप
भोजपुर में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दस चक्का ट्रक से 2268 बोतल(500.520 लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास से पकड़ा है। मौके से यूपी के एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। जिसकी पहचान बलिया जिले के शंकर नगर गांव वार्ड नंबर 15 निवासी मनीष कुमार यादव के तौर पर हुई है। पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक के केबिन में शराब छिपाकर रखा था। गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया, 'उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। इनपुट के आधार पर पर कायमनगर गांव के ओवरब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान शराब को बरामद किया गया।' गिरोह में शामिल सदस्यों की तलाश जारी पूछताछ में तस्कर ने बताया कि बलिया से ट्रक(BR04GB-6584) में शराब लोड करके छपरा जा रहा था। 55 कार्टून में अलग-अलग ब्रांड के शराब है। इस धंधे में कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है।' उत्पाद विभाग की टीम में सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध रविंद्र कुमार यादव, रवि कुमार, मद्य निषेध सिपाही के साथ गृहरक्षक और सैप के जवान मौजूद थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार