बिहार के नेताओं संग राहुल गांधी-खरगे ने किया रणनीतिक मंथन, जानिए किन मुद्दों पर बनी सहमति

Bihar Congress Leaders Meet: दिल्ली में बैठक के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बिहार में जिस तरह से गठबंधन को लेकर एक भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है, वैसा कुछ भी नहीं है। आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन के अपने साथियों के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे।

Mar 25, 2025 - 20:45
 0  19
बिहार के नेताओं संग राहुल गांधी-खरगे ने किया रणनीतिक मंथन, जानिए किन मुद्दों पर बनी सहमति
नई दिल्ली: बिहार में कांग्रेस काफी गंभीरता और मजबूती से आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी है। इसे लेकर मंगलवार को कांग्रेस के नए दफ्तर इंदिरा भवन में कांग्रेस नेताओं की लीडरशिप के साथ एक अहम मीटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष , कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और बिहार राज्य के प्रभारी कृष्ण अलावरु शामिल थे। बैठक में इस मुद्दे पर सहमति बनी कि आगामी चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सचिन पायलट को प्रचार में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी, वही पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पार्टी के लिए प्रचार अभियान में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

बैठक के बाद खरगे ने दी ये प्रतिक्रिया

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहार में बदलाव की बयार बहने लगी है। वहां की जनता विकास सामाजिक न्याय और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। भर्ती परीक्षा में धांधली, पेपर लीक और बेरोजगारी से युवाओं में भयंकर नाराजगी है। आज हमने बिहार के सीनियर नेताओं से बात पार्टी की मजबूती और आगामी चुनाव की तैयारी के बारे में विस्तार से चर्चा की।

एकला चलो की राह से इनकार- अलावरु

दूसरी ओर इस मीटिंग के बारे में अलावरु का कहना था कि आज की बैठक में बिहार को लेकर कांग्रेस की आगामी रणनीति पर गहराई से चर्चा हुई, जहां सभी ने अपने-अपने विचार रखें। उनका कहना था कि चुनाव में हम साथ मिलकर बीजेपी और उसके सहयोगी दालों के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे। कांग्रेस की मजबूती को लेकर सियासी चर्चा तेज रही है कि दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी कांग्रेस एकला चलो की राह अपना सकती है। हालांकि कांग्रेस ने ऐसी किसी भी संभावना से साफ इनकार किया है।

हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे- राजेश कुमार

बैठक के बाद मीडिया में पहुंचे बिहार प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बिहार में जिस तरह से गठबंधन को लेकर एक भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है, वैसा कुछ भी नहीं है। आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन के अपने साथियों के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे। बिहार में हमारे गठबंधन का स्वरूप कायम है। कांग्रेस ने संकेत दिया कि वह इंडिया गठबंधन के बैनर तले ही बिहार चुनाव में उतरेगी।बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने सीट बंटवारे पर बोलते हुए कहा कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया गठबंधन का एक हिस्सा है, जो समय के साथ तय होगी। उल्लेखनीय है कि बैठक में ज्यादातर नेताओं की राय थी कि वहां गठबंधन सम्मानजनक होना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस लोगों को गठबंधन को लेकर किसी भी तरह के या गलतफहमी का संकेत नहीं देना चाहती।

कांग्रेस की ये होगी रणनीति

पार्टी की कोशिश रहेगी कि सीट बंटवारे पर आपसी मतभेद या मनमुटाव से बचा जाए, वहीं दूसरी ओर सीट बंटवारे को लेकर पार्टी किसी दबाव में ना आए, एक सम्मानजनक तरीके से सीट बंटवारे की प्रक्रिया आगे बढ़े। भले ही बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू सत्ता में है, लेकिन कांग्रेस वहां अपने लिए बीजेपी को एक बड़ी चुनौती मान रही है। राजेश कुमार का कहना था कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि बिहार में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को सत्ता से कैसे हटाना है।

उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी जल्द

सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी कि इस न सिर्फ अच्छी तरह से चुनाव लड़ेंगे, सीटों पर उम्मीदवारी का ऐलान भी आखिरी मौके तक न रखकर पहले ही किया जाएगा। बताया जाता है कि मीटिंग में ज्यादातर नेताओं की राय थी कि अच्छी सीटों पर तालमेल कर पहले से ही उम्मीदवारी की तस्वीर साफ कर दी जाए ताकि पार्टी और उम्मीदवार को को काम करने के लिए मौका मिल सके।

बैठक में पहुंचे ये दिग्गज

मीटिंग में पहुंचने वाले नेताओं में बिहार के तकरीबन दर्जन दर्जन विधायक और एमएलसी के साथ-साथ सांसद और केंद्रीय कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल थे। इनमें राज्यसभा सांसद वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, रंजीत रंजन, लोकसभा सांसद तारिक अनवर और मोहम्मद जावेद, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, बिहार के पूर्व मंत्री शकील अहमद खान जैसे नेता शामिल थे।

राहुल ने चर्चा में क्या कहा

बताया जाता है कि मीटिंग में खरगे और राहुल थोड़ा देर से पहुंचे, जबकि वेणुगोपाल ने पहले पहुंच कर मीटिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने तमाम विधायकों को अपनी बात रखने का मौका दिया। चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने संकेत दिया कि बिहार में वह, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट जैसे तमाम नेता प्रचार के लिए आएंगे। उनका कहना था कि जहां भी हमारी जरूरत है हमें बताइए।

कन्हैया कुमार निकाल रहे यात्रा

गौरतलब है कि बिहार चुनाव में पार्टी और बेरोजगारी को एक बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। बैठक में मुद्दों पर भी विस्तार से बात हुई। राजेेश कुमार का कहना था कि हम चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे। इन दिनों युवा नेता कन्हैया कुमार बिहार में रोजगार को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं। बैठक में इसे लेकर भी चर्चा हुई। चर्चा के दौरान बड़े पैमाने पर सहमति बनी कि यात्रा को और मजबूती व प्रखरता के साथ के साथ निकाला जाना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।