नारायणपुर में नक्सलियों के IED विस्फोट से बीएसएफ के दो जवान घायल

नारायणपुर (हि.स.) । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के गारपा कैंप के पास शुक्रवार सुबह नक्सलियों के लगाए गये प्रेशर आईईडी के विस्फोट से सीमा सशस्त्र बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। इनके नाम रविन्द्रपाल और रवि पटेल हैं । घायल जवानाें को नारायणपुर जिला अस्पताल में लाया गया हैं। घायल जवानाें […]

Jan 17, 2025 - 14:49
 0
नारायणपुर में नक्सलियों के IED विस्फोट से बीएसएफ के दो जवान घायल

नारायणपुर (हि.स.) । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के गारपा कैंप के पास शुक्रवार सुबह नक्सलियों के लगाए गये प्रेशर आईईडी के विस्फोट से सीमा सशस्त्र बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। इनके नाम रविन्द्रपाल और रवि पटेल हैं । घायल जवानाें को नारायणपुर जिला अस्पताल में लाया गया हैं। घायल जवानाें के पैर सहित शरीर के अन्य अंगों में चोटें आई हैं।

नारायणपुर एएसपी राबिंसन गुड़िया ने बताया कि गारपा में बन रही सड़क के लिए रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) लगाई जा रही थी। इस दौरान आईईडी विस्फाेट की यह घटना हुई है, जिसमें दाे जवान घायल हुए हैं, लेकिन दाेनाें घायल जवानाें की स्थिति ठीक है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

पुलिस के अनुसार नारायणपुर जिले के अंदरूनी इलाके गरपा में हाल ही में सुरक्षाबलों का कैंप खुला है। आज सुबह बीएसएफ के जवान ओआरपी (रोड ओपनिंग पार्टी) अभियान पर निकले हुए थे। अभियान के दाैरान नक्सलियों के लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फाेट से दाे जवानों घायल हाे गये, जिन्हें साथी जवान घटनास्थल से अस्पताल लेकर आए हैं, जह है।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -