देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में रुक नहीं रही गौ हत्या, अब हरबंस वाला क्षेत्र में गौ कटान, हिन्दू संगठनों में आक्रोश

देहरादून: राजधानी और आस-पास गौवंश हत्याओं की घटनाओं पर हिंदू निष्ट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है। शहर के अंदर नहीं रूक रही गौ हत्याएं। गौ हत्यारों में किसी प्रकार का भी कानून का भय नहीं है। हरबंसवाला में हुई गौवंश हत्या स्थल पर बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा से […]

Jan 19, 2025 - 10:13
 0
देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में रुक नहीं रही गौ हत्या, अब हरबंस वाला क्षेत्र में गौ कटान, हिन्दू संगठनों में आक्रोश
Uttarakhand cow slaughter

देहरादून: राजधानी और आस-पास गौवंश हत्याओं की घटनाओं पर हिंदू निष्ट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है। शहर के अंदर नहीं रूक रही गौ हत्याएं। गौ हत्यारों में किसी प्रकार का भी कानून का भय नहीं है। हरबंसवाला में हुई गौवंश हत्या स्थल पर बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा से नोंकझोंक भी हुई। श्री वर्मा ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते पटेल नगर, बसंत विहार और प्रेम नगर थाना क्षेत्र में लगातार गौ हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं दे रहा को हत्यारे बेखौफ कहीं भी किसी भी हिंदू आबादी के अंदर गोवंशों को काट दे रहे हैं।

आज भी गौ पालक लालिता रानी के घर से गोवंश चुराकर उन्हें वहीं पास के चाय बागान में काट दिया गया, जिसमें पुलिस में शिकायती पत्र देने पर उनसे गोवंश चोरी होने का शिकायती पत्र लिखवाया गया, जबकि वहीं के पास के चाय बागान में उनके पालतू गोवंश को हत्यारे ने काट दिया था। मौके पर उधड़ी खाल गाय के कटे सिर व गले का पट्टा वह उनके गले में पड़ी मोतियों की माला चाय बागान में पड़ी मिली।

पुलिस गौ हत्या के मामलों को छुपाने का प्रयास कर रही है, जबकि को हत्यारे ऐसे ही पालतू गोवंशों को किसी भी सुनसान क्षेत्र में लिया कर काट देते हैं एवं वह मांस को लोहियानगर, ब्रह्मपुरी चमनपुरी वह अन्य मुस्लिम क्षेत्रों में बेच देते हैं और सड़कों पर लगे हुए मीट मांस के मुस्लिम ठेलों पर बेचा जा रहा है। पुलिस पूरी तरह से अनभिज्ञ और मौन बनी हुई है। विगत दिवस गोवंश कटान को मौके पर ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था, जिसमें मौके से गौ हत्यारे फरार हो गए थे उस जांच को भी पुलिस के द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दी गई। सवाल ये है कि देहरादून शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले इन हत्यारों को किन लोगों का संरक्षण है जो उन्हें किसी प्रकार का भी कानून का भय नहीं है।

उन्हें पता है कि लगातार वह पकड़े जाने के बाद शीघ्र ही कमजोर विवेचना के चलते थाने चौकी और न्यायालय से बाहर आ जाते हैं जांच विवेचना पुलिस के द्वारा लापरवाही के साथ की जाती है मौके पर चक्का जाम की स्थिति आने पर वरिष्ठ अधीक्षक महोदय के आश्वासन पर कि 24 घंटे के अंदर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए गौहत्या करने वाले सभी दोषियो को गिरफ्तार किया जाएगा। उसके बाद क्षेत्र के ग्रामीण व संगठन के कार्यकर्ता सभी लोग मौके से हटे। उपस्थित लोगों में जोंटी शर्मा, शरद सक्सेना, विहिप विशाल चौधरी बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा, हर्षित सिंगल, अजय निषाद, सचिन व अन्य सैकड़ों ग्रामीण मौके पर रहे।

उधर एसएसपी अजेय सिंह ने बताया कि घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और विवेचना की जा रही है। गौवंश हत्याओं पर पुलिस सजग रुख अपना रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|