दुबई में बैठकर महाकुंभ को लेकर अफवाह फैला रहा था राकेश यादव, मुकदमा दर्ज कर वीजा और पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी

आजमगढ़ । प्रयागराज में इन दिनों आस्था का महाकुंभ चल रहा है। इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु आ रहे है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किया है। ऐसे में सऊदी अरब के दुबई में रहने वाले राकेश यादव ने अपने फेसबुक राकेश यादव आज़मगढ़िया […]

Jan 16, 2025 - 17:54
 0
दुबई में बैठकर महाकुंभ को लेकर अफवाह फैला रहा था राकेश यादव, मुकदमा दर्ज कर वीजा और पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी

आजमगढ़ । प्रयागराज में इन दिनों आस्था का महाकुंभ चल रहा है। इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु आ रहे है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किया है। ऐसे में सऊदी अरब के दुबई में रहने वाले राकेश यादव ने अपने फेसबुक राकेश यादव आज़मगढ़िया एकाउंट से अफवाह फैलाया कि महाकुंभ में 11 श्रद्धालुओं की ठंड लगने से मौत हो चुकी है। आपातकालीन आईसीयू कैंप में मरीज भरे पड़े है। फूलपुर कोतवाली थाना में राकेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ा पोस्ट जिले में तेजी से वायरल होना शुरू हुआ। पुलिस मामले को लेकर सक्रिय हुई। जांच करने पर पता चला कि राकेश यादव सऊदी अरब के दुबई में रहता है। बताया जा रहा है कि राकेश यादव ने अफवाह से जुड़ा वीडियो भी पोस्ट किया था। हड़कंप मचने पर उसने डीलीट कर दिया। सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वाले राकेश यादव की कुंडली पुलिस खंगाल रही है। साथ में पुलिस वीजा और पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी में भी जुटी है।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि राकेश यादव की पहचान हो चुकी है। करोड़ों लोग प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच रहे है। ऐसे में अफवाह फैलाना कहीं से भी ठीक नहीं है। फर्जी पोस्ट डालकर लोगों के आस्था संग खिलवाड़ कहीं से भी ठीक नहीं है। मामले की जांच जारी है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सऊदी अरब से वापस आते ही उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा। जल्द ही विदेश मंत्रालय को सूचित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|