दिल्ली हाट में दिखेगी बिहार की कला और समृद्ध संस्कृति… धूमधाम से शुरू हुआ बिहार दिवस

बिहार दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में शनिवार को भव्य उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार की कला, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और हस्तशिल्प के रंगारंग कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन किया गया. इस महोत्सव में बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं.

Mar 22, 2025 - 21:27
 0  9
दिल्ली हाट में दिखेगी बिहार की कला और समृद्ध संस्कृति… धूमधाम से शुरू हुआ बिहार दिवस
दिल्ली हाट में दिखेगी बिहार की कला और समृद्ध संस्कृति… धूमधाम से शुरू हुआ बिहार दिवस

बिहार दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में शनिवार को भव्य उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान
बिहार की कला, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और हस्तशिल्प के रंगारंग कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन किया गया. इस महोत्सव में बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उनके साथ ही कई बड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की. 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रांत से अलग कर नया प्रांत बनाए जाने की स्मृति में हर साल बिहार दिवस मनाया जाता है.

बिहार उत्सव के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के कला, शिल्प और सांस्कृतिक परंपरा की भव्य झलक देखने को मिली. इस दौरान मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा ‘मैं इतिहास का विद्यार्थी रहा हूं और एक समय था जब विश्व का इतिहास बिहार के आस पास ही घूमता था. अगर आप बिहार के हैं तो अपने दोस्तों से जरूर कहें कि एक बार बिहार जरूर आएं, बिहार जरूर घूमें, बिहार में बहुत कुछ है जो देश भर के लोगों को देखना चाहिए’.

Bihar Day Celebration

उन्होंने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में अब बिहार अपनी जिम्मेदारी को समझ रहा हैं. जो लोग बिहार से बाहर रह रहे हैं वो भी देख रहे हैं कि बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. मंत्री ने कहा ‘नए नीति के मार्ग पर हम लोग चल कर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. आज बिहार में सब कुछ है इंफ्रास्ट्रक्चर, गुड गवर्नेंस’. उन्होंने कहा कि बिहार एक ऊंची उड़ान लेने के लिए तैयार है.

इस मौके पर उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा, ‘113 वर्ष पहले बिहार राज्य की स्थापना की गई थी, तब से हम ये उत्सव मना रहे हैं. हम सब मिलकर बिहार की एक नई तस्वीर पेश करना चाह रहे हैं’. उन्होंने कहा कि बिहार बस मधुबनी पेंटिंग नहीं है, भागलपुर का सिल्क नहीं है, लीची नहीं है, बल्कि बिहार अब निवेश का भी केंद्र बनता जा रहा है.

Bihar Day Celebration (3)

Bihar Day Celebration (3)

वहीं बिहार सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर कुंदन कुमार ने प्रवासी बिहार वासियों से आह्वान किया कि वो बिहार से जुड़ें और राज्य के विकास में भागीदार बनें. उन्होंने कहा, ‘बिहार फाउंडेशन ‘Bonding, Branding और Business’ के मूल मंत्र के साथ सभी प्रवासी बिहारवासियों से जुड़ने का आह्वान करता है. आईए मिलकर परस्पर समृद्धि के नए रास्ते खोलें और अपने बिहार से अपने रिश्ते को और सशक्त बनाएं’

इसके अलावा तकनीकी विकास निदेशक शेखर आनंद ने कहा, ‘यहां प्रदर्शित प्रत्येक कलाकृति बिहार के शिल्प और सांस्कृतिक धरोहर की कहानी कहती है. हमारे कारीगर न केवल इतिहास को संजोए हुए हैं बल्कि भविष्य का भी निर्माण कर रहे हैं’.

Bihar Day Celebration (2)

बिहार उत्सव 2025 के तहत एक विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में मनीषा झा द्वारा भरतनाट्यम, नालंदा संगीत कला विकास संस्थान द्वारा लोक नृत्य, डॉ. सुष्मिता झा द्वारा लोक संगीत, डॉ. नलिनी जोशी द्वारा शास्त्रीय गायन, रेखा झा द्वारा लोक एवं पार्श्व गायन और गोस्वामी आराध्य गिरी (लूसी भारत) द्वारा लोक संगीत की प्रस्तुतियां शामिल रहीं. इन कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने बिहार दिवस समारोह को अविस्मरणीय बना दिया.

बिहार उत्सव 16 मार्च से 31 मार्च 2025 तक दिल्ली हाट, आईएनए में आयोजित किया जा रहा है. दिल्ली और आसपास के सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे दिल्ली हाट पधारें और बिहार की पारंपरिक कला, शिल्प और सांस्कृतिक विरासत का आनंद लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,