Suniel Shetty Prank: जब सुनील शेट्टी ने किया करिश्मा कपूर के साथ प्रैंक, एक्ट्रेस की वैनिटी में घुसा दिया अनजान शख्स

Suniel Shetty Prank With Karisma Kapoor: सुनील शेट्टी बचपन से ही शरारती रहे हैं. उन्होंने कई बार फिल्मों के सेट पर को-स्टार्स के साथ प्रैंक किया है. एक बार तो उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ भी बड़ा प्रैंक कर दिया था. तब एक्ट्रेस काफी डर गई थीं और डरके मारे वो रोने लगी थीं.ो

Aug 9, 2025 - 09:53
 0
Suniel Shetty Prank: जब सुनील शेट्टी ने किया करिश्मा कपूर के साथ प्रैंक, एक्ट्रेस की वैनिटी में घुसा दिया अनजान शख्स
Suniel Shetty Prank: जब सुनील शेट्टी ने किया करिश्मा कपूर के साथ प्रैंक, एक्ट्रेस की वैनिटी में घुसा दिया अनजान शख्स

Suniel Shetty Prank With Karisma Kapoor: 90 के दशक में अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी अब तक बॉलीवुड में एक्टिव हैं. 60 की उम्र पार करने के बाद भी वो लगातार काम कर रहे हैं. सुनील शेट्टी ने अपने करियर में कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. 90 के दौर की मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर के साथ भी उन्होंने फिल्में की हैं. हालांकि तब सुनील ने उनके साथ एक ऐसा प्रैंक कर दिया था कि करिश्मा रोने लगी थीं.

सुनील शेट्टी की छवि बड़े पर्दे पर एक एक्शन स्टार की रही है. हालांकि उन्होंने ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों में अपना कॉमेडी अवतार भी लोगों को दिखाया है. सुनील अपने को-स्टार्स के साथ प्रैंक करने के लिए भी जाने जाते हैं. एक बार उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान करिश्मा के साथ बड़ा प्रैंक किया था. तब करिश्मा की वैनिटी में एक अनजान शख्स घुस गया था.

सुनील ने किया करिश्मा संग प्रैंक

सुनील और करिश्मा अपनी एक फिल्म की शूटिंग चेन्नई में कर रहे थे. तब सेट पर अचानक से धोती पहने एक शख्स आया. सभी लोग उसके साथ तस्वीरें लेने लगे. सुनील ने भी उस शख्स से करिश्मा को मिलवाया था. करिश्मा ने सोचा कि धोती पहने शख्स शायद साउथ इंडियन एक्टर हो सकता है. करिश्मा ने भी उस शख्स से मुलाकात की.

डरकर रोने लगी थीं करिश्मा

उस शख्स से मुलाकात के बाद करिश्मा अपनी वैनिटी वैन में चली गई थीं. जबकि सुनील भी वहां से चले गए थे. जब एक्ट्रेस वैनिटी में थीं तभी वो शख्स उनकी वैनिटी में घुस गया और उनके गालों को छूने लगा. उस शख्स की हरकत से करिश्मा डर गई थीं और वो रोने लगीं. इसके बाद एक्ट्रेस वैनिटी से बाहर आ गईं. सुनील और सभी लोग करिश्मा को देखकर हंसने लगे. सुनील ने करिश्मा के साथ प्रैंक किया था. दरअसल धोती पहने वो शख्स सुनील का मेकअप आर्टिस्ट था.

सुनील-करिश्मा ने इन फिल्मों में किया साथ काम

सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर ने ‘कृष्णा’, ‘सपूत’, ‘रक्षक’, और ‘बाज: ए बर्ड इन डेंजर’ जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है. इनमें से साल 1996 में आई फिल्म कृष्णा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार