Battle of Galwan: लद्दाख में शुरू होगा टाइट शूटिंग शेड्यूल, सलमान खान की ‘फौजी’ वाली फिल्म पर बड़ा अपडेट

Battle of Galwan: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर रोजाना नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. बीते दिनों मेकर्स ने मुंबई में फिल्म की शूटिंग का प्लान बनाया था. अचानक इस शेड्यूल को रोक दिया गया. अब सलमान लद्दाख में फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना होंगे.

Aug 9, 2025 - 09:53
 0
Battle of Galwan: लद्दाख में शुरू होगा टाइट शूटिंग शेड्यूल, सलमान खान की ‘फौजी’ वाली फिल्म पर बड़ा अपडेट
Battle of Galwan: लद्दाख में शुरू होगा टाइट शूटिंग शेड्यूल, सलमान खान की ‘फौजी’ वाली फिल्म पर बड़ा अपडेट

सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान अब अपना सारा फोकस अपनी अपकमिंग फिल्म पर लगा रहे हैं. अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सलमान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. फिल्म में सलमान कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसी बीच ता चला है कि मेकर्स इस महीने के अंत तक लद्दाख में शूटिंग शुरू कर देंगे.

दरअसल हाल ही में मेकर्स ने बैटल ऑफल गलवान का मुंबई शेड्यूल रोक दिया था. अब मुंबई के शेड्यूल को पूरा किए बिना ही सलमान लद्दाख के शूट के लिए रवाना होंगे. इससे पहले, यह बताया गया था कि अपूर्व लाखिया निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग के पहले चरण के लिए बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में एक ग्रैंड सेट बनाया जा रहा है. हालांकि, अब प्रोडक्शन ने प्लान बदल दिए गए हैं.

लद्दाख में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

खबर है कि फिल्म की शूटिंग 22 अगस्त से 3 सितंबर तक लद्दाख में शुरू होगी, जबकि मुंबई शेड्यूल को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक यह एक क्रिएटिव डिसिजन है. निर्माता सीधे एक्शन सीन्स से शुरुआत करना चाहते हैं. इसके अलावा, सलमान का लुक भी अलग है, और निरंतरता के लिए, मुंबई और लद्दाख के सीन्स के बीच 30 दिन का अंतर नहीं रखा जा सकता था. अपूर्व को लगा कि इन सीन्स को एक के बाद एक शूट करना होगा.

मुंबई में तैयार किया गया फिल्म का सेट

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि बांद्रा का सेट, जो शुरुआती शूटिंग के लिए तैयार किया गया था, अब तोड़ा जा रहा है. कोई भी सीक्वेंस, जैसे कोई गाना या पैचवर्क शॉट मुंबई में फिल्माया जाएगा या नहीं, यह प्रोजेक्ट के लास्ट फेज में तय किया जाएगा. गलवान की लड़ाई जून 2020 में हुए भारत-चीन सैन्य की जंग को दर्शाएगी. सलमान खान 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे, जिन्हें जंग के दौरान उनकी बहादुरी के लिए 2021 में मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार