Raksha Bandhan 2025: शाहिद-ईशान से अर्जुन-जान्हवी तक, बॉलीवुड के 5 सौतेले भाई-बहन, जिनके बीच सगों से बढ़कर प्यार

Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई भाई-बहनों की ऐसी जोड़ियां हैं, जो फैन्स की फेवरेट हैं. लेकिन कई ऐसे भाई-बहन भी है, जो भले ही सगे नहीं हैं, लेकिन उनके बीच सगों से बढ़कर रिश्ता है. आज हम शाहिद-ईशान से अर्जुन-जान्हवी तक 5 ऐसे बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहन के बारे में जानेंगे.

Aug 9, 2025 - 09:53
 0
Raksha Bandhan 2025: शाहिद-ईशान से अर्जुन-जान्हवी तक, बॉलीवुड के 5 सौतेले भाई-बहन, जिनके बीच सगों से बढ़कर प्यार
Raksha Bandhan 2025: शाहिद-ईशान से अर्जुन-जान्हवी तक, बॉलीवुड के 5 सौतेले भाई-बहन, जिनके बीच सगों से बढ़कर प्यार

Raksha Bandhan: 9 अगस्त को भारत में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. ये त्योहार सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सितारों के परिवार में भी मनाया जाता है. आम हो या खास भाई-बहन का रिश्ता नोक-झोंक से भरा हुआ होता है. लेकिन जब भी कोई मुसिबत आती है, तो बहन की रक्षा के लिए भाई सामने खड़ा नजर आता है. आज हम बॉलीवुड के उन भाई-बहनों की बात करेंगे जो रिश्ते में तो सौतेले हैं, लेकिन उनके बीच सगों से भी ज्यादा प्यार है.

अर्जुन कपूर- जान्हवी कपूर

अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर दोनों ही बोनी कपूर के बच्चे हैं, लेकिन दोनों की मां अलग-अलग हैं. बोनी कपूर की पहली शादी से अर्जुन हैं तो दूसरी शादी से जान्हवी. हालांकि श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन ने बड़े भाई होने के सारे फर्ज निभाए. वह अपनी बहन अंशुला के साथ-साथ जान्हवी और खुशी को भी बेहद प्यार करते हैं. इन भाई-बहनों के बीच का बॉन्ड अक्सर देखने को मिल जाता है.

शाहिद कपूर-ईशान खट्टर

शाहिद कपूर को अक्सर अपने छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ मस्ती-मजाक करते हुए देखा जाता है. शाहिद और ईशान सगे भाई नहीं हैं, लेकिन दोनों के बीच सगे भाईयों से बढ़कर प्यार है. ईशान अपनी भाभी मीरा के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. शाहिद और ईशान अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.

सारा अली खान और तैमूर

सैफ अली खान की सबसे बड़ी औलाद सारा अली खान हैं. हालांकि सारा सैफ और अमृता की बेटी हैं. वहीं अमृता से तलाक के बाद सैफ ने करीना से शादी कर ली, जिससे उन्हें दो बेटे हैं. सारा और करीना के बच्चों के बीच अच्छा बॉन्ड है. सारा तैमूर और जेह से बेहद प्यार करती हैं. भले ही वो उनके सौतेले भाई हैं, लेकिन सारा उन्हें छोटे बच्चों की तरह प्यार करती हैं.

सलमान खान – अर्पिता

सलमान खान को फैमली मैन भी कहा जाता है. सुपरस्टार अपने परिवार के लिए हमेशा खड़े नजर आते हैं. अर्पिता सलमान की सगी बहन नहीं हैं, लेकिन वो उन्हें अलवीरा से भी ज्यादा प्यार करते हैं. सलमान ने बड़े भाई होने का हर फर्ज निभाया है. अर्पिता की शादी से लेकर उनकी हर छोटी ख्वाहिश को सलमान पूरा करते हैं. अर्पिता भी सलमान को काफी मानती हैं.

आलिया भट्ट और पूजा भट्ट

आलिया भट्ट और पूजा भट्ट पिता महेश भट्ट की बेटियां हैं. महेश भट्ट की पहली शादी से पूजा हैं, तो दूसरी शादी से आलिया. दोनों ही बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं. उम्र में आलिया से कई साल बड़ी पूजा उन्हें काफी मानती हैं. भले ही दोनों सगी बहने नहीं हैं, लेकिन पूजा और आलिया के भी स्पेशल बॉन्ड है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार