PKL 2025: यूपी योद्धा ने सुमित सांगवान को बनाया कप्तान, अंशु सिंह उप-कप्तान

प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के लिए यूपी योद्धा ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. इस टीम ने कबड्डी के सुपरस्टार खिलाड़ी सुमित सांगवान को कप्तान बनाया है, वहीं अशु सिंह उप-कप्तान चुने गए हैं.

Aug 13, 2025 - 19:48
 0
PKL 2025: यूपी योद्धा ने सुमित सांगवान को बनाया कप्तान, अंशु सिंह उप-कप्तान
PKL 2025: यूपी योद्धा ने सुमित सांगवान को बनाया कप्तान, अंशु सिंह उप-कप्तान

यूपी योद्धा ने बुधवार को स्टार डिफेंडर सुमित सांगवान को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए कप्तान चुना है. वहीं 27 साल के खिलाड़ी अंशु सिंह को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने यूपी योद्धा के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी और तभी से वो टीम के डिफेंस की मजबूत कड़ी बने हुए हैं. सुमित सांगवान अपनी फुर्ती, टाइमिंग और रणनीती के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ सीजंस में वो लगातार लीग के टॉप डिफेंडर्स में शामिल रहे हैं.

अंशु सिंह की खासियत

यूपी योद्धा के एक और अहम खिलाड़ी अंशु ने खासतौर पर कवर डिफेंडर के तौर पर खेलते हुए अपनी मेहनत, निस्वार्थ खेल और दबाव में संयम से सभी को प्रभावित किया है. इस बीच दूसरी टीम तमिल थलाइवाज ने पवन सहरावत को अपना कप्तान और अर्जुन देशवाल को उप-कप्तान बनाया है. पटना पाइरेट्स ने अंकित जगलान को अपना कप्तान और दीपक सिंह को उप-कप्तान बनाया है, और उनकी टीम सीजन के पहले मैच में यूपी योद्धा के खिलाफ उतरेगी.

प्रो कबड्डी लीग का शेड्यूल

प्रो कबड्डी लीग का आगाज 29 अगस्त से होगा. इस सीजन में 12 टीमें चार शहरों में मुकाबले खेलेंगी. इस बार विशाखापट्टनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में मैच होंगे. लीग राउंड में कुल 108 मैच खेले जाएंगे, प्लेऑफ के शेड्यूल का ऐलान अभी नहीं हुआ है. सीजन का पहला मैच तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच होगा. विशाखापट्टनम 7 साल बाद PKL की मेजबानी करेगा. इस शहर में सीजन 1, 3 और 6 में भी पीकेएल के मुकाबले हो चुके हैं. इस लीग का दूसरा राउंड जयपुर में 12 सितंबर से होगा. तीसरा राउंड चेन्नई में 12 सितंबर से खेला जाएगा. दिल्ली में 13 अक्टूबर से मुकाबले होंगे.

टीमें: बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली के.सी., गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, तेलुगू टाइटंस, यू मुम्बा, यूपी योद्धाज़.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार