100 साल में पहली बार होगा ऐसा… ऑस्कर को फिर आई RRR की याद, राजामौली ने जताई खुशी

एकेडमी अवॉर्ड ने अब स्टंट कैटिगरी में भी ऑस्कर देने का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत साल 2028 में होगी. एकेडमी ने इसका ऐलान करते हुए एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें 'आरआरआर' फिल्म के भी एक सीन को लिया गया है. इस पर एसएस राजामौली ने एकेडमी को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है.

Apr 11, 2025 - 18:37
 0  12
100 साल में पहली बार होगा ऐसा… ऑस्कर को फिर आई RRR की याद, राजामौली ने जताई खुशी
100 साल में पहली बार होगा ऐसा… ऑस्कर को फिर आई RRR की याद, राजामौली ने जताई खुशी

जूनियर एनटीआर, राम चरण और एसएस राजामौली की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ ने दुनियाभर में तारीफें बटोरी थीं. इसका डंका एकेडमी अवॉर्ड (ऑस्कर अवॉर्ड) में भी बजा था. आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ को साल 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. वहीं अब एक बार फिर से एकेडमी अवॉर्ड को आरआरआर की याद आई है.

दरअसल एकेडमी अवॉर्ड ने अब एक और कैटिगरी में अवॉर्ड का ऐलान किया है. अब एकेडमी अवॉर्ड स्टंट डिजाइन कैटिगरी में भी दिया जाएगा. 100 साल के एकेडमी अवॉर्ड में ये पहला मौका होगा. इसकी शुरुआत साल 2028 से होगी. एकेडमी ने एक्स हैंडल पर तीन फिल्मों के एक्शन सीन के पोस्टर को शेयर करते हुए बड़ा ऐलान किया. इसमें आरआरआर का भी एक सीन है. इस पर राजामौली ने भी खुशी जाहिर की है.

स्टंट डिजाइन कैटिगरी में भी मिलेगा ऑस्कर

द एकेडमी ने 11 अप्रैल को एक पोस्टर के साथ बड़ी गुड न्यूज दी. पोस्टर में ऊपर-नीचे ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल’ जैसी फिल्मों के एक्शन सीन नजर आ रहे हैं, जबकि बीच में ‘आरआरआर’ का एक खास सीन है जिसमें राम चरण टाइगर के साथ फाइट करते हुए नजर आ रहे हैं.

तीनों फिल्मों के एक-एक सीन के साथ पोस्टर को शेयर करते हुए एकेडमी ने लिखा, ”स्टंट हमेशा से ही फिल्मों के जादू का हिस्सा रहे हैं. अब, वे ऑस्कर का हिस्सा हैं. अकादमी ने स्टंट डिजाइन में उपलब्धि के लिए एक नया एनुअल अवॉर्ड बनाया है, जिसकी शुरुआत 2028 में 100वें ऑस्कर से होगी, जो 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों को सम्मानित करेगा.”

राजामौली ने ऐसे जाहिर की खुशी

एकेडमी के ऐलान पर राजामौली ने भी खुशी जाहिर की है. साउथ सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर ने लिखा, ”आखिरकार 100 साल के इंतजार के बाद 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए नए ऑस्कर स्टंट डिजाइन कैटिगरी के लिए एक्साइटेड हूं. इस ऐतिहासिक कदम को संभव बनाने के लिए डेविड लीच, क्रिस ओहारा और स्टंट बिरादरी को बहुत-बहुत धन्यवाद, और स्टंट वर्क की ताकत का सम्मान करने के लिए एकेडमी अवॉर्ड, सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग को भी बहुत-बहुत धन्यवाद. इस ऐलान में आरआरआर फिल्म के एक्शन विज़ुअल को चमकते हुए देखकर रोमांचित हूं.”

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।