हिमाचल के पर्यटन स्थल टूरिस्ट से गुलजार:अप्रैल में ही 60% ऑक्यूपेंसी, नहीं मिल रहे रूम, गर्मी से बचने के लिए पहुंच रहे सैलानी

देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषम गर्मी से बचने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है। मंगलवार तक छुट्टी की वजह से काफी टूरिस्ट अगले 4-5 दिन के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग कर रहे हैं और ठंडे इलाकों की सैर पर आ रहे हैं। शिमला, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला के होटलों में इससे शुक्रवार को ही 60 प्रतिशत से ज्यादा ऑक्युपेंसी हो चुकी है। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इससे पहले कभी भी 50 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी नहीं हुई। लोंग वीकेंड की वजह से अगले दो-तीन दिन के दौरान शत-प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की उम्मीद है। प्रदेश के होटलों में ज्यादा टूरिस्ट पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से पहुंच रहे है। बर्फ देखने वाले टूरिस्ट जा रहे लाहौल स्पीति जिन टूरिस्ट ने बर्फ देखनी है, वह कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति आ रहे हैं। यहां से पर्यटक अटल टनल रोहतांग, सिस्सू और लाहौल स्पीति के अगल अलग क्षेत्रों में जाकर बर्फ देख रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए टूरिस्ट शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली, डलहौजी, कसौली इत्यादि पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। इन पर्यटन स्थलों पर मौसम सुहावना बना हुआ है। शिमला में शुक्रवार तक 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी: इंद्रजीत शिमला के होटेलियर इंद्रजीत ने बताया कि 60 फीसदी ऑक्यूपेंसी शुक्रवार दोपहर तक हो चुकी है। आने वाले एक-दो दिन में इसके 90 प्रतिशत से ज्यादा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस बार समर टूरिस्ट सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है, क्योंकि मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं पहाड़ों पर सुहावना मौसम बना हुआ है। टूरिस्ट का पहाड़ों पर आना हिमाचल की टूरिस्ट इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव संकेत है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी नहीं होने की वजह से विंटर सीजन अच्छा नहीं गया था। मगर समर सीजन अच्छा जाएगा। मनाली में होटल के लिए मारामारी शुरू: अनूप मनाली के होटेलियर अनूप ठाकुर ने बताया कि कुछ होटलों में कमरों के लिए अभी से मारामारी शुरू हो गई है और सभी कमरे बुक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मनाली की बात की जाए तो 60 से 70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी हो चुकी है। आने वाले दिनों में समर सीजन के दौरान इसके शत-प्रतिशत रहने के आसार है। निगम के होटलों में होंगे फूड फेस्टिवल: MD पर्यटन निगम के एमडी राजीव कुमार ने बताया कि समर टूरिस्ट सीजन शुरू हो गया है। प्लेन के स्कूलों में छुट्टियां पड़ने के बाद पहाड़ों पर टूरिस्ट आना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों में पर्यटकों के लिए फूड फेस्टिवल आयोजित किए जाते हैं। इस साल भी निगम के होटलों में इस तरह के फूड फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे।

Apr 12, 2025 - 11:29
 0  9
हिमाचल के पर्यटन स्थल टूरिस्ट से गुलजार:अप्रैल में ही 60% ऑक्यूपेंसी, नहीं मिल रहे रूम, गर्मी से बचने के लिए पहुंच रहे सैलानी
देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषम गर्मी से बचने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है। मंगलवार तक छुट्टी की वजह से काफी टूरिस्ट अगले 4-5 दिन के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग कर रहे हैं और ठंडे इलाकों की सैर पर आ रहे हैं। शिमला, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला के होटलों में इससे शुक्रवार को ही 60 प्रतिशत से ज्यादा ऑक्युपेंसी हो चुकी है। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इससे पहले कभी भी 50 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी नहीं हुई। लोंग वीकेंड की वजह से अगले दो-तीन दिन के दौरान शत-प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की उम्मीद है। प्रदेश के होटलों में ज्यादा टूरिस्ट पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से पहुंच रहे है। बर्फ देखने वाले टूरिस्ट जा रहे लाहौल स्पीति जिन टूरिस्ट ने बर्फ देखनी है, वह कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति आ रहे हैं। यहां से पर्यटक अटल टनल रोहतांग, सिस्सू और लाहौल स्पीति के अगल अलग क्षेत्रों में जाकर बर्फ देख रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए टूरिस्ट शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली, डलहौजी, कसौली इत्यादि पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। इन पर्यटन स्थलों पर मौसम सुहावना बना हुआ है। शिमला में शुक्रवार तक 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी: इंद्रजीत शिमला के होटेलियर इंद्रजीत ने बताया कि 60 फीसदी ऑक्यूपेंसी शुक्रवार दोपहर तक हो चुकी है। आने वाले एक-दो दिन में इसके 90 प्रतिशत से ज्यादा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस बार समर टूरिस्ट सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है, क्योंकि मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं पहाड़ों पर सुहावना मौसम बना हुआ है। टूरिस्ट का पहाड़ों पर आना हिमाचल की टूरिस्ट इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव संकेत है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी नहीं होने की वजह से विंटर सीजन अच्छा नहीं गया था। मगर समर सीजन अच्छा जाएगा। मनाली में होटल के लिए मारामारी शुरू: अनूप मनाली के होटेलियर अनूप ठाकुर ने बताया कि कुछ होटलों में कमरों के लिए अभी से मारामारी शुरू हो गई है और सभी कमरे बुक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मनाली की बात की जाए तो 60 से 70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी हो चुकी है। आने वाले दिनों में समर सीजन के दौरान इसके शत-प्रतिशत रहने के आसार है। निगम के होटलों में होंगे फूड फेस्टिवल: MD पर्यटन निगम के एमडी राजीव कुमार ने बताया कि समर टूरिस्ट सीजन शुरू हो गया है। प्लेन के स्कूलों में छुट्टियां पड़ने के बाद पहाड़ों पर टूरिस्ट आना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों में पर्यटकों के लिए फूड फेस्टिवल आयोजित किए जाते हैं। इस साल भी निगम के होटलों में इस तरह के फूड फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| इन सभी विषये के आप ब्लॉग समाचार पढ़े भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, 2025 में ब्लॉग कैसे शुरू करें, घर पर तेजी से वजन कैसे कम करें, फोन पर रिज्यूमे कैसे बनाएं, आसानी से सरकारी नौकरी कैसे पाएं, घर पर बिरयानी कैसे पकाएं, भारत में शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, अंग्रेजी बोलने के कौशल को कैसे सुधारें, YouTube चैनल कैसे बनाएं, ध्यान कैसे ठीक से करें, स्क्रैच से कोडिंग कैसे सीखें, हर महीने पैसे कैसे बचाएं, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं, प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा कैसे पाएं, YouTube वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, गुस्से को तुरंत कैसे नियंत्रित करें, तनाव और चिंता को कैसे कम करें, ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें, फ्रीलांसिंग करियर कैसे शुरू करें, बिना जिम के फिट कैसे रहें, रील्स को वायरल कैसे करें, पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें, ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, प्राकृतिक रूप से डार्क सर्कल कैसे हटाएं, भारत में छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त करें, कम समय में अमीर कैसे बनें, घर पर डालगोना कॉफी कैसे बनाएं, डीयू में एडमिशन कैसे लें, आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं, घर पर मोबाइल फोन कैसे रिपेयर करें, भारत में जीएसटी के लिए पंजीकरण कैसे करें, वेबसाइट को मुफ्त कैसे बनाएं, एसएससी सीजीएल परीक्षा कैसे पास करें, वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, प्राकृतिक रूप से लंबाई कैसे बढ़ाएं, हिंदी में निबंध कैसे लिखें, मोबाइल नंबर के मालिक की जांच कैसे करें, पिंपल्स से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं, घर पर योग कैसे करें, बॉलीवुड में अभिनेता कैसे बनें, ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, हिंदी में चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें, यूपीआई से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें, मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें, भारत में छोटा व्यवसाय कैसे शुरू करें,