फेक न्यूज एक्सपोज:क्या महाकुंभ में भगदड़ मचाने वाले पकड़े गए ? नहीं, सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है

महाकुंभ में 28 जनवरी की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ मची थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई, वहीं 60 लोग घायल हुए थे। भगदड़ की जांच न्यायिक आयोग कर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में पुलिस गिरफ्त में दिख रहे ये लोग कुंभ में मची भगदड़ के आरोपी हैं। हालांकि, फैक्ट चेक वेबसाइट FACTLY ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया है। फेसबुक यूजर रितेश केशरवानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- महाकुंभ में भगदड़ मचाने वाले मिल गए। (अर्काइव लिंक) देखें स्क्रीनशॉट: ऐसा ही दावा इंस्टाग्राम पर mr_cool_king नामक एक यूजर ने किया। दावे से जुड़ी पोस्ट नीचे देखी जा सकती है। देखें पोस्ट : क्या है वायरल वीडियो का सच ? जांच के दौरान पता चला कि वीडियो में नजर आ रहे लोग भगदड़ मचाने के आरोपी नहीं बल्कि यूट्यूबर्स हैं। वहीं, वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल, वीडियो के की फ्रेम्स को जब गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो यही वीडियो 23 जनवरी 2025 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आया। देखें पोस्ट : यहां तक एक बात स्पष्ट ही चुकी थी कि यह वीडियो महाकुंभ में मची भगदड़ से बहुत पहले इंटरनेट पर मौजूद था। वीडियो में नजर आ रहे लोगों ने कैदियों जैसी ड्रेस पहनी हुई है जिसपर - राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह लिखा हुआ है। वहीं, वीडियो में इनके साथ चल रहे लोग, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक जगह इनके साथ चल रहा व्यक्ति पूछता है कि आप राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह बनकर क्यों घूम रहे हैं ? । इसके जवाब में सुखदेव बना व्यक्ति बताता है कि 26 जनवरी आने वाली है ऐसे में हम देश के युवाओं को याद दिलाना चाहते हैं कि देश को आजादी दिलाने में राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह का क्या योगदान रहा है। यह व्यक्ति आगे बताता है कि हम Dicky Bari नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं। पड़ताल के अगले चरण में हमने Dicky Bari नामक यूट्यूब चैनल को सर्च किया। इस दौरान यही वीडियो मिला जिसे 22 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया था। देखें वीडियो: यह आर्टिकल मूल रूप से FACTLY द्वारा प्रकाशित किया गया था {मूल आर्टिकल का लिंक}। शक्ति कलेक्टिव के तहत दैनिक भास्कर द्वारा इसे पुनः प्रकाशित किया गया है।

Feb 9, 2025 - 04:55
 0
फेक न्यूज एक्सपोज:क्या महाकुंभ में भगदड़ मचाने वाले पकड़े गए ? नहीं, सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है
महाकुंभ में 28 जनवरी की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ मची थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई, वहीं 60 लोग घायल हुए थे। भगदड़ की जांच न्यायिक आयोग कर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में पुलिस गिरफ्त में दिख रहे ये लोग कुंभ में मची भगदड़ के आरोपी हैं। हालांकि, फैक्ट चेक वेबसाइट FACTLY ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया है। फेसबुक यूजर रितेश केशरवानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- महाकुंभ में भगदड़ मचाने वाले मिल गए। (अर्काइव लिंक) देखें स्क्रीनशॉट: ऐसा ही दावा इंस्टाग्राम पर mr_cool_king नामक एक यूजर ने किया। दावे से जुड़ी पोस्ट नीचे देखी जा सकती है। देखें पोस्ट : क्या है वायरल वीडियो का सच ? जांच के दौरान पता चला कि वीडियो में नजर आ रहे लोग भगदड़ मचाने के आरोपी नहीं बल्कि यूट्यूबर्स हैं। वहीं, वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल, वीडियो के की फ्रेम्स को जब गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो यही वीडियो 23 जनवरी 2025 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आया। देखें पोस्ट : यहां तक एक बात स्पष्ट ही चुकी थी कि यह वीडियो महाकुंभ में मची भगदड़ से बहुत पहले इंटरनेट पर मौजूद था। वीडियो में नजर आ रहे लोगों ने कैदियों जैसी ड्रेस पहनी हुई है जिसपर - राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह लिखा हुआ है। वहीं, वीडियो में इनके साथ चल रहे लोग, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक जगह इनके साथ चल रहा व्यक्ति पूछता है कि आप राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह बनकर क्यों घूम रहे हैं ? । इसके जवाब में सुखदेव बना व्यक्ति बताता है कि 26 जनवरी आने वाली है ऐसे में हम देश के युवाओं को याद दिलाना चाहते हैं कि देश को आजादी दिलाने में राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह का क्या योगदान रहा है। यह व्यक्ति आगे बताता है कि हम Dicky Bari नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं। पड़ताल के अगले चरण में हमने Dicky Bari नामक यूट्यूब चैनल को सर्च किया। इस दौरान यही वीडियो मिला जिसे 22 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया था। देखें वीडियो: यह आर्टिकल मूल रूप से FACTLY द्वारा प्रकाशित किया गया था {मूल आर्टिकल का लिंक}। शक्ति कलेक्टिव के तहत दैनिक भास्कर द्वारा इसे पुनः प्रकाशित किया गया है।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -