क्या OBC ने छोड़ दिया है कांग्रेस का साथ? पार्टी के अधिवेशन में राहुल गांधी ने कह दी ये बात

Rahul Gandhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश में नए वक्फ कानून पर मचे घमासान के बीच बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुई विस्तारित सीडब्ल्यूसी में राहुल गांधी भी बोले। सूत्रों की अनुसार उन्होंने कहा कि पार्टी बिना डरे हुए अल्पसंख्यकों की आवाज को उठाती रहेगी। कांग्रेस ने दो दिन के अधिवेशन की थीम न्याय पथ पर सबको साथ लेकर चलने की रखी है।

Apr 8, 2025 - 20:14
 0  9
क्या OBC ने छोड़ दिया है कांग्रेस का साथ? पार्टी के अधिवेशन में राहुल गांधी ने कह दी ये बात
अहमदाबाद: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के अधिवेशन के पहले पार्टी की विस्तारित सीडब्ल्यूडी की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे से लेकर संसदीय बोर्ड की नेता सोनिया गांधी समेत तमाम नेता मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हम अल्पसंख्यक की बात करते हैं और करते रहेंगे। इससे नहीं डरेंगे। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने बैठक में दलित, ओबीसी और ब्राह्मण समाज को लेकर भी बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे, OBC साथ छोड़कर चला गया। हम अल्पसंख्यक की बात करते है, इसलिए कई बार हमारी आलोचना भी होती है। इससे डरना नहीं है, मुद्दे उठाए जाने चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि पहले हम मुसलमान, माइनॉरिटी की बात करेंगे, डरना नहीं है। राहुल गांधी बयान के मायने राहुल गांधी का यह बयान इसलिए भी अहम है जब देशभर में नए वक्फ कानून को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय चिंतित है। संसद के दोनों सदनों में कानून पास हो चुका है। कांग्रेस के नेता जब अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल स्मारक में विस्तारित सीडब्ल्यूसी के साथ ग्रुप फोटो के इकट्‌ठा हो रहे थे तक केंद्र सरकार ने नए वक्फ कानून को देश में लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। ओबीसी के मुद्दे पर राहुल गांधी की चिंता वाजिब हो सकती है। पीएम मोदी ने गुजरात के पीएम रहते हुए ही सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा का ऐलान किया था। इसके बाद उन्हें पूरे देश के पटेल, पाटीदार, कुर्मी और इससे जुड़ी ओबीसी जातियों का समर्थन मिला था। मोदी ने खुद को ओबीसी नेता के तौर पर स्थापित कर लिया था। सीडब्ल्यूसी की विस्तारित बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं रहा, वे आज 140 सालों के संघर्ष और सेवा के इतिहास वाली कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सुनियोजित तरीके से वातावरण बना रहे हैं। गुजरात से प्रेरणा लेगी कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास हो रहा है। खरगे ने कहा कि पिछले कई सालों से कई राष्ट्रीय नायकों को लेकर एक सोचा समझा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। खरगे ने ऐतिहासिक दस्तावेजों और सरदार पटेल के भाषणों का हवाला देते हुए बताया कि दोनों नेताओं के बीच आपसी सम्मान था और मधुर संबंध थे। कांग्रेस को अपने 140 साल के इतिहास में जिन प्रांतों से सबसे अधिक शक्ति मिली, उसमें गुजरात अव्वल है। आज कांग्रेस फिर से यहां प्रेरणा और शक्ति लेने आई है। कांग्रेस की असली शक्ति देश की एकता, अखंडता और सामाजिक न्याय की विचारधारा है।आज उस विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि हम सबसे पहले खुद को मजबूत करें, अपने संगठन को मजबूत करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।