कैजुअल से फॉर्मल तक…आपके लिए कौन-सा टॉप रहेगा परफेक्ट?

जींस और टॉप हर मौके के लिए परफेक्ट रहते हैं. आजकल मार्केट में आपको कई स्टाइल और डिजाइन में टॉप मिल जाएंगे. आइए जानते हैं ऑफिस, कॉलेज, पार्टी से लेकर ऑउटिंग पर जाते समय कौन-सी टॉप पहनना आपके लिए बेहतर रहेगा.

Jul 29, 2025 - 19:16
 0
कैजुअल से फॉर्मल तक…आपके लिए कौन-सा टॉप रहेगा परफेक्ट?
कैजुअल से फॉर्मल तक…आपके लिए कौन-सा टॉप रहेगा परफेक्ट?

जींस और टॉप का कॉम्बिनेशन स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल भी होता है. मौसम चाहे कोई भी हो ज्यादातर लोग स्टाइलिश लुक पाने के लिए जींस के साथ कुर्ती या टॉप पहनना पसंद करते हैं. लेकिन मार्केट में आजकल कई टॉप अवेलेबल हैं. जिन्हें आप अपनी पसंद और ओकेजन के मुताबिक वियर कर सकती हैं. घर पर सिंपल टॉप और बाहर जाते हैं समय प्रिंटेड और कई स्टाइल के टॉप परफेक्ट रहते हैं.

टॉप कई तरह से होते हैं जिन्हें अगर जगह, ओकेजन और सही जींस के साथ पहना जाए, तो यह ज्यादा सही रहता है. इससे आपको क्लासी और स्टाइलिश लुक मिल सकता है. इसलिए ऑफिस से लेकर कॉलेज या फिर पार्टी में जाते समय आपके लिए कौन-सी टॉप सही रहेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में

कैजुअल टॉप

कैजुअल टॉप को रोजाना पहना जा सकता है. इन्हें कैरी करना आसान होता है और ये आरामदायक कपड़ों जैसे कि कॉटन और जर्सी से बनाई जाती है. इसमें सबसे पहली आती है टी-शर्ट ये राउंड नेक और हाफ स्लीव्स में होती हैं. क्रॉप टॉप जो वेस्ट तक होती है यह भी कैजुअल में आती है. स्पेगेटी टॉप ये पतली पट्टियों वाला हल्का टॉप गर्मी के लिए बेहतर होता है. यह काफी कंफर्टेबल होती हैं, ज्यादातर इसे शर्ट के नीचे भी पहना जाता है. स्लीवलेस और थोड़ी स्पोर्टी स्टाइल जिसे टैंक टॉप कहा जाता है. स्लीवलेस टॉप भी कैजुअल टॉप का ही हिस्सा है. ये टॉप शॉपिंग, आउटिंग, कॉलेज या घर में पहनने के लिए बेहतरीन होते हैं.

स्मार्ट-कैजुअल टॉप

स्मार्ट-कैजुअल टॉप थोड़े स्टाइलिश टच के साथ आते हैं. इनमें क्रिएटिव एलिमेंट्स, लेयरिंग और थोड़ी फैशनेबल डिजाइन शामिल किए जाते हैं. पेप्लम टॉप जिसमें कमर के नीचे वाले हिस्से से फ्लेयर या फ्रिल होता है. ऑफ-शोल्डर टॉप में कंधे खुले होते हैं और यह पार्टी के लिए परफेक्ट रहते हैं. बेल-स्लीव टॉप में फ्लेयर स्लीव्स वाली होती है. नॉटेड फ्रंट टॉप इसमें सामने की तरफ से डोरी होती है ये ट्रेंडी और क्लासी लुक देती है. हाई-लो टॉप जो साइज में आगे से छोटी और पीछे से लंबी होती है.

Types Of Tops And Wearing Tips

ट्रेंडी या डिजाइनर टॉप्स

ट्रेंडी या डिजाइनर टॉप्स कॉलेज के साथ ही पार्टी, शॉपिंग या आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट रहती है. इसमें ऑफ-शोल्डर टॉप होती है, इस टॉप में कंधे के हिस्से को ढका नहीं जाता यानी की कंधे और गर्दन का हिस्सा खुला रहता है. वन शोल्डर टॉप में एक तरफ स्लीव्स होती हैं और दूसरी तरह कंधे पर स्लीव्स नहीं होती है. हॉल्टर नेक टॉप, इसमें डोरी या फिर पट्टियां गर्दन के पीछे बांधी जाती है. जिससे पीठ का ऊपरी हिस्सा खुला होता है. कोल्ड शोल्डर टॉप जिसमें कंधे के हिस्से में कटआउट या फिर ओपनिंग होती है, जिससे कंधे थोड़े खुले रहते हैं. रफल्स यानी झालरें लेयर्स की तरह दिखाई देती हैं ये कॉटन, जॉर्जेट, क्रेप, शिफॉन जैसे हल्के फैब्रिक बनाई जाती है. लूज टॉप भी आजकल काफी ट्रेंड में है, यह बॉडी के अनुसार थोड़ी लूज होती है. ट्यूब टॉप भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट रही है.

एथनिक या ट्रेडिशनल टॉप्स

एथनिक या ट्रेडिशनल टॉप्स बहुत आम हैं, जो कंफर्टेबल के साथ ही स्टाइलिश दिखने में मदद करती है. कुर्ती स्टाइल में टॉप इसमें सबसे लोकप्रिय है. आपको शॉर्ट कुर्ती स्टाइल में टॉप मिल जाएंगी. इसके अलावा ए-लाइन टॉप, जिसमें नीचे की तरफ से ए अक्षर की तरफ फैलावट होती है. यह कमर से थोड़ी चौड़ी और कंफर्टेबल होती है. अनारकली टॉप एक तरह से फ्रॉक स्टाइल में होती है, जिसे जींस के अलावा चूड़ीदार या शरारा के साथ भी पहना जाता है. लेकिन आजकल यह शॉर्ट टॉप स्टाइल में आती हैं, जिसे जींस के साथ भी कैरी किया जा सकता है. फ्रंट स्लिट टॉप में एक सामने से एक तरफ कट या सिल्ट होती है. काफ्तान स्टाइल टॉप भी ट्रेडिशनल टॉप्स का ही हिस्सा है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार