कुवैत में बदला शादी का ट्रेंडः इन दो देशों की लड़कियों से जमकर शादी कर रहे कुवैती

कुवैत में शादी के रुझान में बदलाव देखने को मिल रहा है. नागरिकता कानून में बदलाव के बाद कुवैती पुरुषों द्वारा अपने देश की महिलाओं से शादी करने की संख्या में इजाफा हुआ है. विदेशी महिलाओं से शादी करने के मामलों में कमी आई है, खासकर एशियाई, यूरोपीय और अमेरिकी महिलाओं से.

Jul 4, 2025 - 20:28
 0
कुवैत में बदला शादी का ट्रेंडः इन दो देशों की लड़कियों से जमकर शादी कर रहे कुवैती
कुवैत में बदला शादी का ट्रेंडः इन दो देशों की लड़कियों से जमकर शादी कर रहे कुवैती

खाड़ी देश कुवैत में शादी का ट्रेंड बदल रहा है. अधिकांश कुवैती अब अपने ही देश में शादी कर रहे हैं. इसकी वजह नागरिकता कानून है. कुवैत ने हाल ही में नागरिकता कानून में बड़ा संशोधन किया है. इसके तहत 42 हजार महिलाओं की सदस्यता छिन ली गई थी. ये वो महिलाएं थीं, जिनकी शादी कुवैती नागरिकों से हुई थी.

अरब टाइम्स कुवैत के मुताबिक पिछले साल जनवरी से मई तक 96 कुवैतियों ने दूसरे देश की लड़कियों से शादी की थी. इस बार यह संख्या कम होकर 75 पर पहुंच गई है. करीब 21 फीसद की गिरावट हुई है.

कुवैती महिला से ही शादी को प्राथमिकता

कुवैत की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की शुरुआत में 2101 कुवैती लड़कों ने कुवैती लड़कियों से शादी की. यह 2024 के आंकड़ों से 3 फीसद ज्यादा है. 2024 के जनवरी से मई तक 2046 ऐसे मामले सामने आए थे.

वहीं 2024 के शुरुआती 5 महीने में कुवैती पुरुषों ने 36 एशियाई महिलाओं से शादी की थी, जो इस साल कम होकर 16 पर पहुंच गई है. इसी तरह का आंकड़ा यूरोपीयन और अमेरिकन कंट्री को लेकर है.

2024 में 4 अमेरिकी महिलाओं से कुवैती पुरुषों ने शादी की थी. इस बार यह संख्या 1 है. वहीं यूरोपीय कंट्री की 10 महिलाओं की कुवैत में पिछले साल जनवरी से मई तक शादी हुई थी, जो इस बार 6 पर पहुंच गई है.

सीरिया और लेबनानी महिलाओं से जमकर शादी

कुवैत सरकार के मुताबिक सीरिया और लेबनानी महिलाओं से शादी को लेकर कुवैती पुरुषों में रूझान बढ़ा है. पिछले साल 17 सीरियन महिलाओं से कुवैती पुरुषों ने शादी की थी. इस बार यह संख्या 25 है.

इसी तरह लेबनानी महिलाओं से शादी करने में भी कुवैती आगे हैं. पिछले साल 8 लेबनानी महिलाओं से कुवैती पुरुषों ने शादी की थी. इस बार यह संख्या 12 है. जॉर्डन और मिस्र के आंकड़ों में कोई परिवर्तन नहीं आया है.

कुवैत में शादी को लेकर क्या है नियम?

कुवैत में 18 साल या उससे अधिक के नागरिक शादी कर सकते हैं. कुवैत में 18 उम्र का बैरियर लड़के और लड़कियों दोनों को लेकर है. दूसरे देश के लोगों से शादी करने के लिए घर, पृष्ठभूमि और दस्तावेज की जानकारी देना सरकार को अनिवार्य है.

कुवैत में सिविल मैरिज के लिए 2 गवाह की जरूरत होती है. इस्लाम रीति रिवाज से शादी करने की प्रथा है. हालांकि, कपल्स अपना आखिरी फैसला ले सकते हैं.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार