बनाएं अपना एआई ट्रैवल एजेंट

Your Own Hotel Studio Agent , बनाएं अपना एआइ ट्रैवल एजेंट

Apr 17, 2025 - 06:05
 0
बनाएं अपना एआई ट्रैवल एजेंट

बनाएं अपना एआइ ट्रैवल एजेंट

Your Own Hotel Studio Agent


गूगलजेमिनी का नया 'जेम' फीचर आपको कस्टमाइज पर्सनल एआइएक्सपर्ट तैयार करने की सुविधा देता है। जेम्स दोहराए जानेवाले कार्यों और बार-बार रिसर्च करने में मदद कर सकता है। इससे किसी नए शहर में आप रेस्तरां और अन्य जानकारियों को पता कर सकते हैं। इस सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन की भी जरूरत नहीं है। इसके लिए जेमिनी एप में साइन-इन करना होगा,

जिसके बाद बाईं तरफ साइडबार में 'जेम  मैनेजर 'आप्शन दिखेगा। इसके बाद' न्यू जेम' बटन पर क्लिक करके एआइ ट्रैवल एजेंट का नाम स्वतः तय कर सकते हैं और विस्तृत इंस्ट्रक्शंस लिख सकतेहैं। अपना एआइएजेंट बनाते समय ध्यान रखें कि आपको इंस्ट्रक्शंस में जिस तरह की प्रतिक्रिया की अपेक्षा है उसका मुख्य उद्देश्य, स्टाइल और टोन आदि के बारे में लिखना होगा।

उदाहरण के लिए आप पांच दिनों की अयोध्या यात्रा का विवरण पूछते हैं तो यह हर दिन के हिसाब आपको कहां-कहां जाना है, खाने और ठहरने के लिए किस होटल का चयनकर सकतेहैं आदि जानकारियां देगा।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं