विस्मिल्लाह वोल कुर्वानी दे दूंगा कह योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
'विस्मिल्लाह वोल कुर्वानी दे दूंगा कह योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, The person who threatened Yogi saying Vismillah Vol Kurwani De Dunga arrested,
'विस्मिल्लाह वोल कुर्वानी दे दूंगा कह योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
एक्स पर पोस्ट किया था वीडियो, नोएडा पुलिस ने बांग्लादेशी को दबोचा
'बिस्मिल्लाह बोलकर कुर्बानी दे दूंगा योगी की' कहते हुए एक्स पर वीडियो पोस्ट करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठिये को नोएडा सेक्टर 39 थाना पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर 37 बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा, चाकू, भड़काऊ फोटो व मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपित की पहचान शेख अताउल पुत्र उसमान गनी निवासी गांव बराल थाना रतुआ जिला मालदा, बंगाल व हाल निवासी अब्दुल फजल एन्कलेव दिल्ली के रूप में हुई। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित 31 सेकेंड के वीडियो में बांग्लादेशी आरोपित मुख्यमंत्री को धमकाते हुए कह रहा है कि बिस्मिल्लाह बोलूंगा और कुर्बानी दे दूंगा। कोई पूछता है कि किसकी? तो बांग्लादेशी कहता है कि योगी की। कहता है कि खुलेआम भैंस का गोश्त काटे हैं हम। खुलेआम अजान चल रहा है। माइक व लाउडस्पीकर तो नहीं उतार रहा है कोई दिल्ली में। उसके बाद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए कहता है कि चले जाओ योगी के पास। योगी रोज मस्जिद का माइक उतारते हैं। एडीसीपी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया सेल गौतमबुद्ध नगर ने वीडियो का संज्ञान लिया। सेक्टर 39 थाने में आइटी एक्ट समेत आठ धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपित ने बताया कि वर्षों पहले परिवार सहित बांग्लादेश से आकर बंगाल में सीमा पर मालदा में रहने लगा। फिर दिल्ली आकर शाहीन बाग में रह रहा था।
किसी ने बताया तो दे दिया भड़काऊ बयान शेख अताउल ने बताया कि उसे किसी ने बताया कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मस्जिदों को ध्वस्त करा रहे हैं। इसलिए भड़काऊ बयान देकर वीडियो बनाया। उसने भड़काऊ फोटो व अवैध हथियारों को लेकर बताया कि फोटो धर्म के लोगों को दिखाने के लिए रखता है। एडीसीपी ने कहा कि वह शातिर है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
What's Your Reaction?



