इसराइल के साथ - अमेरिका , ब्रिटेन, फ्रांस , जर्मनी, इटली , भारत , कनाडा एवं अन्य अमेरिकी समर्थक देश l इस्लामिक आतंकी संगठन हमास के साथ - ईरान , कतर , ओमान , कुवैत , पाकिस्तान संतुलित बयान - सऊदी अरब, UAE, मिश्र, रसिया, चीन
ईरान हमास को फंड देता आया है तथा पाकिस्तान पर आर्मी ट्रेनिंग देने का आरोप है l ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के एक सलाहकार ने शनिवार को फिलिस्तीनी इस्लामिक आतंकी संगठन हमास के लड़ाकों को बधाई दी. पटाखे फोड़े गए तथा मिठाई भी बांटी गई l कुछ सालों में फिलिस्तीन इस्लामिक देशों केलिए महत्वपूर्ण नही रह गया है , अरब देश इसराइल के साथ रिश्ते सुधारने में लगे है l बहरीन जैसे कई देश ने अच्छे संबंध स्थापित कर लिए है l अमेरिका के सहयोग से इतिहासिक दुश्मन सऊदी अरब और इसराइल के रिश्ते सुधर रहे थे , जो पाकिस्तान ईरान , कतर कैसे आतंक समर्थक देशों को रास नहीं आया l
कुछ लोग इसे अमरीका का ध्यान यूक्रेन से हटा कर इसराइल पर लगाने के रूस की कोशिश बता रहे है l ईसाइयत के जन्म के 1,200 साल पहले और इस्लाम के जन्म 1,600 साल पहले बने यहूदी के ' प्रथम मंदिर ' तोड़ कर बनी दूसरी मंदिर (इस्लाम से हजार साल पहले) के दीवार पर मुस्लिम और ईसाई दोनो अपने अपने दावे करते है l मुसलमान और यहूदी के झगड़े का वर्णन कुरआन में भी मिलता है l #ısrael#IsraelPalestineWar#IndiaStandWithIsrael#Hamas#Palestine