लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पाकिस्तान का तो घट गया

Foreign Currency Reserve: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीन सप्ताह से बढ़ोतरी हो रही है। बीते 21 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $4.5 billion की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $305 million की मामूली बढ़ोतरी हुई थी। उधर, अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के भी विदेशी मुद्रा भंडार में कमी की खबर है।

Mar 29, 2025 - 05:33
 0  16
लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पाकिस्तान का तो घट गया
नई दिल्ली: पिछले सप्ताह डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मजबूत हुआ है। इस दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में खरीदारी की है। इसका असर अपने पर दिखा है। तभी तो 21 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $4.5 billion डॉलर की बढ़ोतरी दिखी। इसी के साथ अब अपना विदेशी मुद्रा भंडार $658.8 billion पर पहुंच गया है। इससे एक सप्ताह पहले अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $305 million की मामूली बढ़ोतरी हुई थी। उधर, इसी सप्ताह अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Foreign Exchange Reserve) में कमी होने की खबर है।

बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 21 मार्च 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $2.529 billion की भारी बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, पिछले सप्ताह डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है। इसी दौरान विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों में भी निवेश बढ़ा है। तभी तो इस सप्ताह अपना विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर $658.800 billion पर पहुंच गया है। इससे एक सप्ताह पहले यानी 14 मार्च को अपने भंडार में $305 million की मामूली बढ़ोतरी हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion पर के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था।

FCA में भी वृद्धि

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में वृद्धि हुई है। 21 मार्च 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $1.669 billion की वृद्धि हुई है। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर $558.856 Billion का हो गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व बढ़ा

बीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में भी वृद्धि हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक 21 मार्च 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में $2.883 billion की वृद्धि हुई है। इसी के साथ अब अपना बढ़ कर USD 77.275 billion तक चला गया है।

एसडीआर घट गया

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 22 Million डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर 18.240 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में 2 Million डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर $ 4.429 Billion रह गया है।

पाकिस्तान का कम हुआ भंडार

अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान को इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ रही है। बीते 21 मार्च 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 464.8 मिलियन डॉल्रर की कमी देखी गई है। इससे एक सप्ताह पहले वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 86.9 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इसी के साथ अब वहां का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर 15.551 बिलियन डॉलर रह गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।