यूपी कॉलेज में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित, पहचान पत्र से ही मिलेगा प्रवेश

वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में स्थित मजार को परिसर से हटाने को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भारी संख्या में छात्रों ने मुख्य द्वार प्रदर्शन किया। हनुमान ध्वज लेकर पहुंचे छात्रों को पुलिस ने सख्ती से खदेड़ा। शनिवार सुबह से ही चेकिंग के बाद ही छात्रों को आने जाने दिया […]

Dec 7, 2024 - 12:56
 0
यूपी कॉलेज में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित, पहचान पत्र से ही मिलेगा प्रवेश

वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में स्थित मजार को परिसर से हटाने को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भारी संख्या में छात्रों ने मुख्य द्वार प्रदर्शन किया। हनुमान ध्वज लेकर पहुंचे छात्रों को पुलिस ने सख्ती से खदेड़ा। शनिवार सुबह से ही चेकिंग के बाद ही छात्रों को आने जाने दिया जा रहा है। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि शांति और कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस फोर्स के साथ पीएसी को तैनात किया गया है। आई कार्ड देख कर ही छात्रों को जाने दिया जा रहा है। कॉलेज के स्टॉफ और परिसर में रहने वाले लोगों को ही आने जाने दिया जा रहा है।

युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख छात्र नेता विवेकानंद सिंह ने बताया कि जब मजार की जमीन वक्फ बोर्ड की नहीं है, तो परिसर से मजार को हटा देना चाहिए। पठन पाठन के दौरान बाहरी लोग परिसर में आएंगे तो विवाद होगा ही। शुक्रवार को छात्रों और पुरातन छात्रों ने मिलकर कॉलेज परिसर से मजार को हटाने के लिए प्रदर्शन किया। यदि मजार पर नमाज पढ़ा जाएगा तो हम सब छात्र वहां हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।

यूपी कॉलेज स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के नाम पर बयानबाजी कर माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। शुक्रवार को अलावल और लोहता निवासी मुख़्तार अहमद सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। शिवपुर थाने में यूपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 10 अज्ञात लोगों को भी पुलिस तलाश रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|