फराह बोलीं- पहली मुलाकात में पति को गे समझा:6 महीने तक नफरत करती रहीं; मजाक में कहा- अब मुझे उनकी आदत हो गई है

कोरियोग्राफर फराह खान ने खुलासा किया है कि पहली मुलाकात में उन्होंने शिरीष कुंदर को गे समझ लिया था। इस वजह से वे शिरीष से बहुत नफरत करती थीं। फिर बाद में दोनों दोस्त बने और शादी कर ली। हाल ही में फराह, अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में नजर आईं। जब अर्चना ने फराह से शिरीष के साथ पहली मुलाकात का किस्सा पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे नफरत करती थी। 6 महीने तक मुझे लगा कि वो गे हैं।’ इस पर अर्चना ने मजाक में पूछा- तुम अभी भी शिरीष से नफरत करती हो? फराह ने हंसते हुए कहा, ‘नहीं, अब मुझे उनकी आदत हो गई है। हमें साथ रहते 20 साल हो गए हैं। पहले तो उन्हें गुस्सा आता था। गुस्से में वे चुप हो जाते थे, बात नहीं करते थे, इससे बहुत तकलीफ होती थी। कई प्रोजेक्ट्स में शिरीष-फराह ने साथ काम किया फराह और शिरीष की मुलाकात साल 2000 की शुरुआत में हुई थी। शिरीष, फराह की डायरेक्टोरियल फिल्म मैं हूं ना के एडिटर थे। इसके बाद दोनों ने जान-ए-मन, ओम शांति ओम और तीस मार खान जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। कुछ समय तक रिलेशन में रहने के बाद फराह और शिरीष ने 2004 में शादी की थी। दोनों तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं। 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड विनर हैं फराह फराह खान ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफी और डायरेक्शन में अपना करियर बनाया। उन्होंने कोरियोग्राफी के लिए 6 बार फिल्मफेयर का बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड जीता है। इसके बाद फराह ने पहली फिल्म मैं हूं ना भी डायरेक्ट की, जिसमें शाहरुख लीड रोल में थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और फराह इस फिल्म के बाद टॉप डायरेक्टर बन गईं।

Feb 8, 2025 - 07:57
 0
फराह बोलीं- पहली मुलाकात में पति को गे समझा:6 महीने तक नफरत करती रहीं; मजाक में कहा- अब मुझे उनकी आदत हो गई है
कोरियोग्राफर फराह खान ने खुलासा किया है कि पहली मुलाकात में उन्होंने शिरीष कुंदर को गे समझ लिया था। इस वजह से वे शिरीष से बहुत नफरत करती थीं। फिर बाद में दोनों दोस्त बने और शादी कर ली। हाल ही में फराह, अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में नजर आईं। जब अर्चना ने फराह से शिरीष के साथ पहली मुलाकात का किस्सा पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे नफरत करती थी। 6 महीने तक मुझे लगा कि वो गे हैं।’ इस पर अर्चना ने मजाक में पूछा- तुम अभी भी शिरीष से नफरत करती हो? फराह ने हंसते हुए कहा, ‘नहीं, अब मुझे उनकी आदत हो गई है। हमें साथ रहते 20 साल हो गए हैं। पहले तो उन्हें गुस्सा आता था। गुस्से में वे चुप हो जाते थे, बात नहीं करते थे, इससे बहुत तकलीफ होती थी। कई प्रोजेक्ट्स में शिरीष-फराह ने साथ काम किया फराह और शिरीष की मुलाकात साल 2000 की शुरुआत में हुई थी। शिरीष, फराह की डायरेक्टोरियल फिल्म मैं हूं ना के एडिटर थे। इसके बाद दोनों ने जान-ए-मन, ओम शांति ओम और तीस मार खान जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। कुछ समय तक रिलेशन में रहने के बाद फराह और शिरीष ने 2004 में शादी की थी। दोनों तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं। 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड विनर हैं फराह फराह खान ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफी और डायरेक्शन में अपना करियर बनाया। उन्होंने कोरियोग्राफी के लिए 6 बार फिल्मफेयर का बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड जीता है। इसके बाद फराह ने पहली फिल्म मैं हूं ना भी डायरेक्ट की, जिसमें शाहरुख लीड रोल में थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और फराह इस फिल्म के बाद टॉप डायरेक्टर बन गईं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|