राजस्थान की ट्रेडिशनल डिश दाल-ढोकली की रेसिपी, मानसून का मजा हो जाएगा दोगुना

Dal Dhokli Recipe: राजस्थानी खाने का स्वाद ही नहीं इसकी खुशबू ही आपको खींचकर ले जाती है और आप यहां की हर डिश को अगर एक बार चख लेंगे तो उसके टेम्पटिंग टेस्ट को भूल नहीं पाएंगे. चलिए इसी बात पर इस आर्टिकल में हम देखेंगे राजस्थान की ट्रेडिशनल मसालेदार डिश दाल-ढोकली की रेसिपी.

Jul 8, 2025 - 05:55
 0  10
राजस्थान की ट्रेडिशनल डिश दाल-ढोकली की रेसिपी, मानसून का मजा हो जाएगा दोगुना
राजस्थान की ट्रेडिशनल डिश दाल-ढोकली की रेसिपी, मानसून का मजा हो जाएगा दोगुना

राजस्थान अपने ऐतिहासिक किलों, राजपूताना शान, शानदार कला के स्ट्रक्चर्स और थार मरुस्थल के लिए तो जाना ही जाता है. इसके अलावा यहां की बोली, संस्कृति और स्वाद भी लोगों को अपनी ओर लुभाते हैं. दाल-बाटी चूरमा का स्वाद और इसमें पड़े देसी घी की खुशबू…बस एक कौर खाते ही मुंह से निकलता है वाह…यहां पर थाली में दाली-बाटी चूरमा के अलावा बाजरे की रोटी, गट्टे की सब्जी, केर सांगरी जैसी ट्रेडिशनल डिशेज मिलती हैं जो शुद्ध देसी घी और सुगंधित मसालों से तैयार की जाती हैं. यहां की एक पारंपरिक डिश है दाल-ढोकली, जिसे कई और राज्यों में भी बनाया जाता है. मानसून के दिनों में दाल-ढोकली एक वन पॉट कंफर्ट फूड है जिसका जायका कमाल का होता है. अगर आपने इसे एक बार बनाकर खा लिया तो बार-बार खाना पसंद करेंगे. इस स्टोरी में हम जानेंगे दाल-ढोकली की रेसिपी, जिसे आप इस बारिश के मौसम में एक बार जरूर ट्राई करें और अपनी फैमिली को भी खिलाएं.

जब लोग राजस्थान जाते हैं तो वहां सिर्फ ऐतिहासिक इमारतों को विजिट ही नहीं करते हैं, बल्कि यहां के वाइब्रेंट मार्केट्स और लोकल फूड विदेशी पर्यटकों को भी खूब पसंद आता है. जब बात घर के बने खाने की हो तब तो उस स्वाद को कोई बीट ही नहीं कर सकता है. राजस्थानी खाने का कमाल का स्वाद न केवल पेट को फुल-फिल कर देता है, बल्कि आपका मन भी खुश हो जाता है. चलिए देख लेते हैं दाल-ढोकली कैसे बनाएं.

ढोकली बनाने के इनग्रेडिएंट्स

  1. एक बाउल गेहूं का आटा
  2. आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  3. लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
  4. हींग आधा छोटा चम्मच या तीन से चार चुटकी
  5. अजवाइन 1 चम्मच, घी एक बड़ा चम्मच
  6. 10 से 12 पालक के पत्ते
  7. जीरा एक चम्मच
  8. थोड़ा सा नमक

दाल बनाने के लिए इनग्रेडिएंट्स

एक कप मूंग दाल(धुली या छिलके वाली कोई भी ले सकते हैं), चना की दाल एक चौथाई कप. इसके अलावा ढोकली छौंक के लिए आपको चाहिए होगा एक चम्मच देसी घी, जीरा, हींग, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, कटी हुई हरी मिर्च, कद्दूकस की हुई अदरक, (आधा इंच का टुकड़ा काफी रहेगा), हरा धनिया, महीन कटा प्याज और आधा नींबू. और नमक स्वाद के मुताबिक, चलिए देख लेते हैं दाल-ढोकली की रेसिपी.

ऐसे बनाएं ढोकली

सबसे पहले आटा को छान लें और इसमें बताए गए सारे मसाले के साथ पालक को महीन काटकर एड करें. थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए टाइट डो गूथ लें और घी भी एड करें ताकि ढोकली बनाते वक्त आटा हाथ में न चिपके. इसके बाद हाथों में थोड़ी चिकनाई लगाकर छोटी-छोटी गोलियां बनाकर हथेलियों के बीच रखकर चपटा करके ढोकलियां तैयार कर लें.

View this post on Instagram

A post shared by Foodies@40 (@foodiesat40)

दाल बनाने की करें तैयारी

ढोकली की दाल तैयार करने के लिए मूंग और चना दाल को धोकर एक तरफ रख दें और एक कुकर में डेढ़ गुना पानी डाल दें. जब ये पानी उबल जाए तो इसमें दाल एड करके पकने दें. जब तक कि दाल बिल्कुल नरम न हो जाए. पानी इतना एड करना है कि दाल थिक रहे.

ढोकली पकाने का तरीका

एक बढ़े भगोने में सरसों का तेल या घी गर्म करें. इसमें हींग और जीरा का तड़का लगाने के बाद सारे मसाले मिलाकर थोड़े सा पानी डालकर पेस्ट बना लें और इसे गर्म ऑयल में डालकर कुछ देर के लिए पकाएं. अब इसमें पानी डाल दें और उबाल आने पर इसमें ढोकली एड कर दें. जब ढोकली पककर तैयार हो जाएं तो तैयार की गई दाल को चमची या फिर रई की मदद से मैश कर लें और ढोकली वाली ग्रेवी में मिला दें. अब इसे 15 मिनट हल्की आंच पर पकने दें, जिससे गाढ़ापन आने लगेगा.

तड़का बढ़ा देगा जायका

अब एक चम्मच देसी घी को छोटे से पैन या गोल आकार के गहरे चम्मच में गर्म करें. इसमें हरी मिर्च और अदरक के साथ ही हींग और कश्मीरी लाल मिर्च डालें. इस तड़का को तैयार की गई दाल-ढोकली में मिला दें. तैयार है आपकी टेस्टी दाल-ढोकली. इसमें कटा हुआ प्याज, हरा धनिया और नींबू का रस मिलाएं और गरमा-गरम सर्व करें. मानसून नें ये डिश कमाल की लगती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार