भारत की ये झीलें समय के साथ बदलती हैं अपना रंग, जानें कहां हैं ये

भारत में झीले तो आपने बहुत देखी होगीं लेकिन ऐसी झीले नहीं देखी होंगी जो मौसम और समय के साथ अपने पानी के रंग बदलती हों. जी हां, ये सुनकर आप हैरान जरूर होंगे लेकिन ये सच है. आज इस आर्टिकल में हम आपको रंग बदलने वाली 5 झीलों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Jul 10, 2025 - 04:45
 0  7
भारत की ये झीलें समय के साथ बदलती हैं अपना रंग, जानें कहां हैं ये
भारत की ये झीलें समय के साथ बदलती हैं अपना रंग, जानें कहां हैं ये

झीले तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन क्या आपने कभी ऐसी झीलें देखीं है जो मौसम और समय के हिसाब से अपना रंग बदलती हो. सुनने में ये थोड़ा अजीब लग रहा होगा. लेकिन ये एक दम सच है. खास बात तो ये कि ये झीलें किसी विदेशी में नहीं बल्कि हमारे भारत में ही मौजूद हैं. ये झीले ऐसी हैं जो मौसम, सूरज की रोशनी, तापमान और प्राकृतिक तत्वों के प्रभाव से अपना रंग बदल लेती हैं.

ये झीलें न सिर्फ वैज्ञानिकों के लिए रहस्य बनी हुई हैं बल्कि ट्रैवल लवर्स के लिए किसी मेजिकल एक्सपीरियंस से कम नहीं हैं. रंग बदलने वाली ये झीलें समय के साथ हरे, नीले, गुलाबी, बैंगनी या स्लेटी रंग में दिखाई देती हैं. ये बस एक कुदरत का करिश्मा है जो वाकई किसी जादू से कम नहीं है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ये झीलें भारत में कहां-कहां मौजूद हैं और कौन सी झील किस रंग में बदलती है.

लोनार झील, महाराष्ट्र

इस लिस्ट में पहला नाम महाराष्ट की झील लोनार का है. ये महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित है. कहा जाता है कि ये झील ज्वालामुखी के विस्फोट के कारण बनी थी. वैसे तो ये झील कम ही लोग को पता थी लेकिन जब 2020 में इसका रंग अचानक से हरे से गुलाबी हो गया तब ये चर्चा का विषय बन गई. ऐसा माना जाता है कि झील में मौजूद शैवाल (algae) और नमक के कारण पानी का रंग बदलता है. जब गर्मियों में पानी का लेवल कम होता है तो इसका रंग और भी साफ नजर आता है.

पैंगोंग त्सो झील, लद्दाख

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में दिखाई गई झील पैंगोंग झील के बारे में तो कई लोग जानते हैं. इस फिल्म से तो झील और भी लोकप्रिय हो गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये झील भी रंग बदलती है. जी हां, ये नीले रंग की है लेकिन ये ग्रे कलर में बदल जाती है. कहा जाता है कि ये परिवर्तन सूरज की रोशनी, मौसम और ऊंचाई पर मौजूद बादलों के प्रभाव से होता है. बता दें कि, समुद्र तल से 14,270 फीट की ऊंचाई पर स्थित ये झील लगभग 134 किलोमीटर लंबी है.

सांभर साल्ट लेक, राजस्थान

राजस्थान में भी रंग बदलने वाली झील मौजूद है, जिसका नाम है सांभर साल्ट लेक. ये झील अपने खारे पानी की वजह से जानी जाती है. हालांकि, इसका पानी बेहद खूबसूरत लगता है. ये झील भी अपना नीले से अपना रंग बदलकर बैंगली और गुलाबी कर लेती है. मानसून के दौरान आप इस झील के रंग बदलते पानी को देख सकते हैं. बता दें कि, इस झील पर फ्लेमिंगो पक्षी भी आते हैं तो इस झील की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं.

त्सोमगो (चांगु) झील, सिक्किम

सिक्किम की झील त्सोमगो को तो स्थानीय लोग एक पवित्र झील मानते हैं. इस झील से कई धार्मिक कहानियां भी जुड़ी हैं. ये झील अपने ग्लेशियर के पानी से भरती है और हर मौसम में अलग रंग लेती है. सर्दियों में ये पूरी तरह जम जाती है, जबकि गर्मियों में इसका पानी नीले और हरे रंग में बदल जाता है. रंग बदलती इस झील की खूबसूरती देखने लायक होती है.

मौनपाट झील (सरगुजा तालाब), छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में स्थित मौनपाट झील भी रंग बदलती है. हालांकि इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. इस झील को सरगुजा तालाब भी कहा जाता है. यहां की मिट्टी और जल की संरचना ऐसी है कि सूर्य की दिशा और दिन के समय के अनुसार इसका पानी अलग-अलग रंग का दिखाई देता है. स्थानीय लोग तो इसे एक रहस्यमयी झील मानते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार