ईरान को 60 दिन का अल्टीमेटम… न माने खामेनेई तो अमेरिका-इजराइल मचाएंगे तबाही

अमेरिका से लौटे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को 60 दिन का अल्टीमेटम दिया है. इजराइल ने साफ तौर पर कहा है कि दो माह में ईरान अमेरिका से डील करे और अपने संवंर्धित यूरेनियम को नष्ट करे, नहीं तो तबाही मचेगी.

Jul 12, 2025 - 06:26
 0  13
ईरान को 60 दिन का अल्टीमेटम… न माने खामेनेई तो अमेरिका-इजराइल मचाएंगे तबाही
ईरान को 60 दिन का अल्टीमेटम… न माने खामेनेई तो अमेरिका-इजराइल मचाएंगे तबाही

इजराइल और ईरान के बीच अभी तक सबकुछ सामान्य नहीं है. अमेरिका से लौटे नेतन्याहू की नई धमकी तो कम से कम यही इशारा कर रही है. नेतन्याहू ने खामेनेई को अगले दो महीने में अमेरिका से डील करने का अल्टीमेटम दे दिया है. इस चेतावनी के साथ कि अगर डील नहीं हुई तो इजराइल और अमेरिका ईरान का वो हश्र करेंगे, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी. तो अब सवाल यही है कि दो महीने बाद क्या होने जा रहा है?

ईरान का एटमी मिशन कैसे रुकेगा? नेतन्याहू और ट्रंप के सामने इस वक्त यही प्रश्न है. ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम बातचीत से रोकेगा या फिर इजराइल और अमेरिका हमला कर उसके संवर्धित यूरेनियम का खात्मा करेंगे? इस समय पूरी दुनिया में इसी पर चर्चा है. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी दौरा पूरा कर तेल अवीव लौट आए हैं. ट्रंप के कहने पर नेतन्याहू ने ईरान को 60 दिनों की मोहलत दे दी है.

11 सितंबर तक खत्म करनी है न्यूक्लियर क्षमता

नेतन्याहू ने ईरान को 11 सितंबर तक की मोहलत दे दी है. 60 दिन में अमेरिका से ईरान को डील करना है. इससे पहले अपनी न्यूक्लियर क्षमता को भी खत्म करना है. अगर 60 दिनों में ईरान समझौता नहीं करता है तो इजराइल अपना तरीका अपनाएगा. नेतन्याहू और ट्रंप कई बार ये साफ कर चुके हैं कि वो ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे. अरब के समीकरण को नहीं बदलने देंगे. ईरान को रोकने के लिए इजराइल और अमेरिका किसी भी हद तक जा सकते हैं.

अमेरिका के गलती मानने पर शुरू होगी बातचीत

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने साफ कर दिया है कि अमेरिका ने ईरान पर हमला कर गलती की है. ईरान अब बातचीत की टेबल पर तभी आएगा, जब अमेरिका अपनी गलती मानेगा. अमेरिका न सिर्फ ईरान से माफी मांगे बल्कि उसके हमले में ईरान को जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा भी दे. ऐसा नहीं लगता कि अमेरिका इन शर्तों को मानेगा. ऐसे में ईरान बातचीत की टेबल पर नहीं आएगा. अमेरिका और ईरान में डील नहीं होगी. तो सवाल यही है कि अगर 2 महीने के अंदर ईरान ने समझौता नहीं किया, तो ईरानी एटमी मिशन के खिलाफ इजराइल और अमेरिका का अगला कदम क्या होगा?

Trump Khamnei

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई.

अमेरिका के पास क्या ऑप्शन?

सवाल यही है कि ईरान का एटमी मिशन कैसे रुकेगा ? ट्रंप और नेतन्याहू इसे खत्म करने के लिए क्या कर सकते हैं. पहला विकल्प ये है कि अमेरिका और इजराइल ईरान पर कूटनीतिक दबाव डालेंगे.दूसरा विकल्प है खुफिया जानकारी जुटाकर ईरान के संवर्धित यूरेनियम को नष्ट करने का. तीसरा ऑप्शन ये है कि अमेरिका ईरान के एटमी ठिकानों पर फिर B-2 बॉम्बर से भीषण बमबारी करे.चौथे विकल्प के तहत इजरायली सेना ईरान के खिलाफ एक और जंग छेड़ सकती है. इसके तहत इजरायल ईरान के अंडरग्राउंड एटमी सेंटर में ग्राउंड ऑपरेशन भी लॉन्च कर सकती है.पांचवां और अंतिम विकल्प ये है कि ईरान के खिलाफ इजराइल और अमेरिका मिलकर संयुक्त सैन्य ऑपरेशन लॉन्च करें.

अब इजराइल के रक्षा मंत्री जाएंगे अमेरिका

नेतन्याहू के बाद अब उनके रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं. काट्ज भी ट्रंप प्रशासन को मनाने की कोशिश करेंगे. उधर इजराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान अमेरिका को तबाह करना चाहता है. ईरान इजराइल को रास्ते से हटाना चाहता है. सिर्फ इजरायल ही है जो ईरान के रास्ते में न सिर्फ खड़ा है बल्कि उससे लड़ रहा है. एक तरफ नेतन्याहू ईरान को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ इजराइली सैन्य अफसर इस बात का एलान कर रहे हैं कि ईरान का एटमी प्रोग्राम अब भी सुरक्षित है.इजराइल और अमेरिका का मिशन अब भी पूरा नहीं हुआ है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार