बेटियों को 'शक्तिमान' बनाएगा कलाई पर बंधा शक्ति बैंड

कानपुर स्थित पीएसआइटी के स्टार्टअप का नवाचार, खतरा होने पर रिस्ट बैंड से लगेगा चार हजार वोल्ट का झटका बेटियों को 'शक्तिमान' बनाएगा कलाई पर बंधा शक्ति बैंड

Apr 15, 2025 - 04:59
 0  15
बेटियों को 'शक्तिमान' बनाएगा कलाई पर बंधा शक्ति बैंड

- बेटियों को 'शक्तिमान' बनाएगा कलाई पर बंधा शक्ति बैंड

कानपुर स्थित पीएसआइटी के स्टार्टअप का नवाचार, खतरा होने पर रिस्ट बैंड से लगेगा चार हजार वोल्ट का झटका

बेटियों को अब बदमाशों और अनजान हमलावरों से डरने की जरूरत नहीं। वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकेंगी। उनकी कलाई पर बंधा स्मार्ट वाच के आकार का शक्ति बैंड किसी ऐसे व्यक्ति को करंट का झटका देकर संज्ञाशून्य कर देगा, जो उन्हें गलत इरादे से छुएगा। इस बैंड की मदद से एक साथ 40 लोगों को भी संभाला जा सकता है। इस बैंड में मौजूद जीपीएस से परिवार के सदस्यों और पुलिस तक तत्काल लोकेशन के साथ आपात संदेश भी पहुंच जाएगा। इस रिस्ट बैंड की खासियत है कि इसे पहनने बाले को करंट नहीं लगता।

कानपुर स्थित प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (पीएसआइटी) के इनक्यूबेशन सेंटर में बने स्टार्टअप शक्ति वेयरेबल को फाउंडर डा. सृष्टि शर्मा ने यह रिस्ट बैंड तैयार किया है। अब तक 1400 से अधिक लड़कियों और महिलाएं इसका प्रयोग भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ होने वाली दुष्कर्म, घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं को ध्यान में रखकर ही इस रिस्ट बैंड को तैयार किया गया है। भारत सरकार ने इसे अपना पेटेंट भी जारी किया है। वैश्विक पेंटेंट के लिए आवेदन भी किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पिछले साल लखनऊ में आयोजित स्टार्टअप मेले में इसकी सराहना करने के साथ अपने सुझाव भी दिए थे। डा. सृष्टि ने बताया कि इसे shaktiwearables.com से आनलाइन खरीदा जा सकता है। यह आनलाइन तीन हजार रुपये में उपलब्ध है। इसका नया माडल भी ट्रायल के बाद जल्द लांच किया जाएगा।

 

30 मिनट में हो जाएगा चार्ज, 70 घंटे तक करता काम पीएसआइटी के अपर निदेशक डा. मनमोहन शुक्ला ने बताया कि स्ववायर वेव टेक्नोलाजी का प्रयोग अन्य उपकरणों में भी करने की तैयारी चल रही है। इसका निर्माण एक नान लीथल डिफेंस टेक्नोलाजी के रूप में किया गया है। यह डिवाइस वाटरप्रूफ और शाकप्रूफ भी है। 30 मिनट तक चार्ज करने पर यह 70 घंटे तक काम करता है। भविष्य में अंगूठी, जूते और लकड़ी या धातु की छड़ी में भी यह सुविधा मिल सकेगी।

शक्ति वेयरेबल की तकनीक को पेटेंट मिल चुका है। इस तरह का रिस्ट बैंड अभी किसी अन्य जगह पर उपलब्ध नहीं है। इसका नया अपडेट माडल भी जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी उपकरण है।

प्राणवीर सिंह चौहान, चेयरमैन पीएसआइटी, कानपुर

 

 

करंट का झटका देने के साथ लाइव लोकेशन भी भेजेगा

डा. सृष्टि बताती है कि रिस्ट बैड को स्क्वायर वेव टेक्नोलाजी से तैयार किया गया है। इसमे लगा मोशन सेसर पहनने वाले की धड़कन व अन्य गतिविधियों को पहचान लेगा। इसी सेसर से करट नियंत्रित होगा। किसी बेटी को अगर कोई अपरिचित या गलत नीयत से छूने की कोशिश करेगा तो रिस्ट बैड से प्रवाहित चार हजार वोल्ट का करट जोरदार झटका देगा। झटका लगने से हमलावर तीन से पांच मिनट के लिए संज्ञाशून्य हो जाएगा, हालाकि उसकी जान को खतरा नहीं रहेगा। साथ ही पुलिस व परिवारीजन को घटनास्थल की लाइव लोकेशन के साथ एक आपात संदेश भी पहुंच जाएगा। इसे जरूरत पड़ने पर आन या आफ किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,