लाल सागर में हूती विद्रोहियों पर कहर बरपा रहे ट्रंप , अमेरिकी एयरस्ट्राइक में अब तक 53 की मौत

डोनाल्ड ट्रंप स्पष्ट रूप से ये कह चुके हैं कि अमेरिकी जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन की प्रतिक्रिया में दम नहीं था, जिस कारण से ये बेलगाम हूती इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने कहा था कि जब तक […]

Mar 17, 2025 - 08:42
 0
लाल सागर में हूती विद्रोहियों पर कहर बरपा रहे ट्रंप , अमेरिकी एयरस्ट्राइक में अब तक 53 की मौत
Donald trump to supply 2000 pound bomb to israel

डोनाल्ड ट्रंप स्पष्ट रूप से ये कह चुके हैं कि अमेरिकी जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन की प्रतिक्रिया में दम नहीं था, जिस कारण से ये बेलगाम हूती इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने कहा था कि जब तक हम अपने उद्देश्यों की पूर्ति नहीं कर लेते हैं, तब तक जबरदस्त घातक हमले करने की कसम हमने खाई है।

लाल सागर में आतंक का पर्याय बन चुके हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक आदेश कहर बरपा दिया है। उन्होंने यमन के हूती आतंकियों के खिलाफ कहर बनकर टूटे हैं। अमेरिकी वायुसेना की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक में अब तक 53 हूती ढेर हो चुके हैं।

नर्क से बदतर कर देंगे जिंदगी

इससे पहले हूतियों को जारी की गई चेतावनी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि तुम लोग अपनी गतिविधियों को नहीं रोकोगे तो सभी की जिंदगी को नर्क से भी बदतर कर देंगे। उन्होंने हूती विद्रोहियों को धमकी दी और कहा कि अब तुम सब का वक्त खत्म हुआ। अब अगर तुमने हमले नहीं रोके तो मरने को तैयार रहो। क्योंकि हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक कि अपने मकसद में कामयाब नहीं हो जाते। बता दें कि पिछले साल के आखिरी महीनों में लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने करीब 70 से अधिक मालवाहक जहाजों को निशाना बनाया था।

ईरान को भी दी थी चेतावनी

इसके साथ ही उन्होंने हूती विद्रोहियों का समर्थन कर रहे ईरान को भी तल्ख लहजे में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि ईरान हूतियों का समर्थन करना तुरंत बंद करे, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। दरअसल, ईरान लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास और यमन में हूती विद्रोहियों को हथियारों के साथ ही ट्रेनिंग भी देता है। इसके बाद ये विद्रोही आतंक फैलाते हैं। लाल सागर, जो कि स्वेज से जुड़ता है। वहां आतंकी संगठन हर जहाज पर हमले करता है। इसीलिए अब ट्रंप ने इन इस्लामिक आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया है।

इस बीच अमेरिकी एयर स्ट्राइक से तबाह और बर्बाद हो रहे हूती आतंकियों के राजनीतिक ब्यूरो ने एक बयान में कसम खाई कि इस हमले का जबाव दोगुना तेज पलटवार से देंगे।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -