दुश्मन को मारते-मारते लगा दी दोस्त की लंका… ओडेसा में चीनी दूतावास पर गिरी रूसी मिसाइल

रूस-यूक्रेन युद्ध में ओडेसा में स्थित चीनी दूतावास की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है. एक दिन पहले ही इमारत पर रूसी मिसाइल गिरी. हालांकि इसके बारे में चीन की ओर से कुछ नहीं कहा गया. यूक्रेन के विदेश मंत्री की ओर से इसकी पुष्टि की गई है.

Jul 4, 2025 - 20:28
 0  9
दुश्मन को मारते-मारते लगा दी दोस्त की लंका… ओडेसा में चीनी दूतावास पर गिरी रूसी मिसाइल
दुश्मन को मारते-मारते लगा दी दोस्त की लंका… ओडेसा में चीनी दूतावास पर गिरी रूसी मिसाइल

रूस ने दुश्मन को मारते-मारते ही अपने जिगरी दोस्त की लंका लगा दी. दरअसल एक दिन पहुले यूक्रेन के ओडेसा शहर में दागी गई रूस की मिसाइल चीन के महावाणिज्य दूतावास पर गिरी. इससे इमारत को नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने खुद इसकी जानकारी दी है.

सिबिहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि आज रात यूक्रेन पर रूस के हवाई हमले ईरान के शाहेद 136/गेरान-2 और चीन के ड्रोन से हुए हैं. इसके अलावा मिसाइलें भी दागी गई हैं, इससे ओडेसा में चीनी महावाणिज्य दूतावास की इमारत को क्षति पहुंची है. उन्होंने बताया कि ओडेसा में इस हमले में दो लोग मारे गए हैं और छह लोग घायल हो गए हैं. चीन ने सार्वजनिक तौर पर इस घटना को स्वीकार नहीं किया है न ही शहर में अपने राजनयिक परिसर को हुए नुकसान की सूचना दी है.

ईरान और चीन के सहयोग से बना शाहेद ड्रोन

यूक्रेन के शहरों पर हमले के लिए प्रयोग किया जा रहा शाहेद-136 ड्रोन रूस में ही तैयार किया जा रहा है, कीव के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि ईरान और चीन इसमें सहयोग कर रहे हैं. पहले भी यूक्रेन इस बात को प्रमाणित कर चुका है कि चीनी कंपनियां इन ड्रोनों में यूज की जाने वाली सामग्री में योगदान दे रही हैं.

रूस की मदद कर रहा चीन

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि चीन रूस का प्रमुख साझीदार बना हुआ है और लगातार मॉसको की पश्चिमी प्रतिबंधों से बचने में मदद कर रहा है. यह रूसी रक्षा उद्योग द्वारा प्रयोग किए जाने वाले उपरकणों को भी लगातार आपूर्ति दे रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने 3 जुलाई को यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख काजा कालास से कहा कि बीजिंग यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि रूस यूक्रेन में युद्ध हार जाए.

चीन को लेकर बढ़ी यूक्रेन की चिंता

कीव में रूस के युद्ध प्रयासों में चीन की बढ़ती भूमिका को लेकर कीव की चिंता बढ़ गई है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बार-बार चीन पर मास्को का साथ देने का आरोप लगाया है. रूस-चीनी संबंधों के प्रगाढ़ होने के साथ ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के लिए सितंबर में चीन आने की उम्मीद है, जहां उनकी चीनी नेता शी जिनपिंग से मुलाकात होने वाली है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार