जिमी कार्टर का गुरुग्राम से रहा पुराना नाता, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की मां ने जताई थी गांव आने की इच्छा

गुरुग्राम (हि.स.)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का गुरुग्राम से पुराना और गहरा नाता रहा है। वर्ष 1978 में जब वे भारत दौरे पर आए थे, तब वे अपनी मां लिटियन कार्टर तथा पत्नी रोजलीन कार्टर के साथ यहां के गांव दौलतपुर नसीराबाद भी आए थे। इस गांव से उनकी मां का पुराना नाता […]

Dec 31, 2024 - 16:00
 0  11
जिमी कार्टर का गुरुग्राम से रहा पुराना नाता, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की मां ने जताई थी गांव आने की इच्छा

गुरुग्राम (हि.स.)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का गुरुग्राम से पुराना और गहरा नाता रहा है। वर्ष 1978 में जब वे भारत दौरे पर आए थे, तब वे अपनी मां लिटियन कार्टर तथा पत्नी रोजलीन कार्टर के साथ यहां के गांव दौलतपुर नसीराबाद भी आए थे। इस गांव से उनकी मां का पुराना नाता था। उनके दौरे के बाद हरियाणा सरकार ने दौलतपुर नसीराबाद गांव का नाम बदलकर उनके नाम से मिलता हुआ नाम कार्टरपुरी रख दिया था।

सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन की खबर सुनकर कार्टरपुरी (दौलतपुर नसीराबाद) के ग्रामीण भी भावुक हो गए। तत्कालीन गांव दौलतपुर नसीराबाद (वर्तमान गांव कार्टरपुरी) पहुंचने पर गांव के लोगों ने वर्ष 1978 में अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर व उनकी मां लिटियन कार्टर तथा पत्नी रोजलीन कार्टर का यहां आने पर हरियाणवी अंदाज में खास स्वागत किया था। उस स्वागत को जिमी कार्टर ताउम्र नहीं भूले। परिवार के साथ जिमी कार्टर दौलतपुर नसीराबाद की गलियों में घंटों तक घूमे थे। एक-एक ग्रामीण से उन्हें पूरी तन्मयता से मुलाकात की थी। गांव की महिलाओं ने उनकी पत्नी रोजलीन कार्टर को हरियाणवी पोशाक कुर्ता-दामण उपहार में दिया था। उसी पोशाक को पहनकर रोजलीन जिमी कार्टर के साथ गांव में घूमीं थीं।

जिमी कार्टर की नर्सिंग ऑफिसर मां के जताई थी गांव आने की इच्छा

अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जिमी कार्टर की मां लिटियन कार्टर नर्सिंग ऑफिसर थीं। वे जब यहां घूमने आती थीं तो गांव में जेलदार सरफराज के घर पर रुकती थीं। उस समय जिमी कार्टर उनके गर्भ में थे। जब दूसरा विश्व युद्ध हुआ तो जिमी कार्टर की मां लिटियन कार्टर मुंबई चली गई थीं। उन्होंने मुंबई के जसलोक अस्पताल में नौकरी की। वर्ष 1947 में हुए दंगों के दौरान वे अमेरिका चली गईं। जिमी कार्टर के जन्म के बाद लिटियन कार्टर ने उनके समझदार होने पर गांव दौलतपुर नसीराबाद के बारे में बताया। गांव के लोगों की तारीफ अपनी मां के मुंह से सुनने के बाद जिमी कार्टर जब अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो उनका भारत दौरा तय हुआ। उनके राष्ट्रपति बनने पर इस गांव में भी ग्रामीणों ने खुशी मनाई थी। क्योंकि यहां के ग्रामीण जिमी कार्टर को अपना बेटा मानते थे। राष्ट्रपति बनने के बाद भारत दौरे के दौरान जिमी कार्टर परिवार के साथ गांव दौलतपुर नसीराबाद भी आए।

मोरारजी ने दिया था कार्टरपुरी नाम रखने का सुझावअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर भारत में आपातकाल खत्म होने के बाद 1978 में भारत के दाैरे पर आए थे। कार्टर ने गुरुग्राम के इस गांव का दाैरा किया था। इसके बाद चर्चा में आए इस गांव का नाम बदलकर कार्टरपुरी रखने का सुझाव तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने दिया था। इस पर तत्कालीन हरियाणा सरकार ने दौलतपुर नसीराबाद गांव का नाम बदलकर कार्टरपुरी रख दिया था। ग्रामीण बताते हैं कि उस समय गांव को मॉडल गांव बनाने की भी बात कही गई थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

जब तक राष्ट्रपति रहे, जब तक करते रहे पत्राचार

गांव के रमेश यादव व मलखान सिंह बताते हैं कि जिमी कार्टर उनके गांव से जब वापस अमेरिका गए तो वहां जाकर भी उन्हें ग्रामीणों की याद रही। जब तक वे अमेरिका के राष्ट्रपति रहे, तब तक अमेरिका से गांव में पत्र भेजते रहे। अमेरिकी दूतावास से पत्र इस गांव में आते थे। उसके बाद पत्राचार नहीं हुआ। राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने गांव में एक दूरबीन और एक टेलीविजन भी भेजा था। गांव के पंचायत घर में वह टीवी लगाया गया, जिस पर ग्रामीण कार्यक्रम देखते थे। जिमी कार्टर के आने के बाद गांव को मॉडल गांव बनाने की भी घोषणा हुई थी, लेकिन समय के साथ लोग सब भूले गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| इन सभी विषये के आप ब्लॉग समाचार पढ़े भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, 2025 में ब्लॉग कैसे शुरू करें, घर पर तेजी से वजन कैसे कम करें, फोन पर रिज्यूमे कैसे बनाएं, आसानी से सरकारी नौकरी कैसे पाएं, घर पर बिरयानी कैसे पकाएं, भारत में शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, अंग्रेजी बोलने के कौशल को कैसे सुधारें, YouTube चैनल कैसे बनाएं, ध्यान कैसे ठीक से करें, स्क्रैच से कोडिंग कैसे सीखें, हर महीने पैसे कैसे बचाएं, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं, प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा कैसे पाएं, YouTube वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, गुस्से को तुरंत कैसे नियंत्रित करें, तनाव और चिंता को कैसे कम करें, ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें, फ्रीलांसिंग करियर कैसे शुरू करें, बिना जिम के फिट कैसे रहें, रील्स को वायरल कैसे करें, पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें, ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, प्राकृतिक रूप से डार्क सर्कल कैसे हटाएं, भारत में छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त करें, कम समय में अमीर कैसे बनें, घर पर डालगोना कॉफी कैसे बनाएं, डीयू में एडमिशन कैसे लें, आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं, घर पर मोबाइल फोन कैसे रिपेयर करें, भारत में जीएसटी के लिए पंजीकरण कैसे करें, वेबसाइट को मुफ्त कैसे बनाएं, एसएससी सीजीएल परीक्षा कैसे पास करें, वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, प्राकृतिक रूप से लंबाई कैसे बढ़ाएं, हिंदी में निबंध कैसे लिखें, मोबाइल नंबर के मालिक की जांच कैसे करें, पिंपल्स से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं, घर पर योग कैसे करें, बॉलीवुड में अभिनेता कैसे बनें, ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, हिंदी में चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें, यूपीआई से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें, मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें, भारत में छोटा व्यवसाय कैसे शुरू करें,