निशाने पर चीन-PAK! ब्राजील में बोले PM मोदी- ‘आतंकवाद पर दोहरा मापदंड नहीं चलेगा’

पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत और ब्राजील के बीच बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. हम इस बात पर एकमत हैं कि सभी विवादों का समाधान बातचीत और कूटनीति के जरिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है. हम आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों का कड़ा विरोध करते हैं.

Jul 9, 2025 - 05:16
 0  14
निशाने पर चीन-PAK! ब्राजील में बोले PM मोदी- ‘आतंकवाद पर दोहरा मापदंड नहीं चलेगा’
निशाने पर चीन-PAK! ब्राजील में बोले PM मोदी- ‘आतंकवाद पर दोहरा मापदंड नहीं चलेगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्राजील से आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पाकिस्तान और उसके सदाबहार मित्र चीन की ओर बिना नाम लिए इशारा करते हुए कहा कि आतंकवाद पर दोहरे मानदंड के लिए कोई जगह नहीं है. पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डी सिल्वा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने और इसे लेकर दोहरा मानदंड न अपनाए जाने की नीति को लेकर हमारी सोच एक जैसी है.

उन्होंने किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि भारत और ब्राजील आतंकवाद और उसका समर्थन करने वालों का कड़ा विरोध करते हैं. भारत पाकिस्तान को ‘आतंकवाद का वैश्विक केंद्र’ बता चुका है.

पाकिस्तान के मित्र चीन पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के सदाबहार मित्र चीन की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि आतंकवाद के मामले में दोहरे मानदंड के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने अप्रैल में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति लूला की एकजुटता और समर्थन के लिए उनका आभार जताया.

140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात

वहीं ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अपने मित्र राष्ट्रपति लूला को रियो और ब्रासीलिया में हमारे गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. राष्ट्रपति का मुझे ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान प्रदान करना न केवल मेरे लिए बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है.

बता दें कि यह सम्मान उन विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने ब्राजील और उनके देश के बीच संबंधों को मजबूत किया हो. भारत-ब्राजील संबंधों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.

भारत और ब्राजील के बीच बढ़ता सहयोग

उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत और ब्राजील के बीच बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. हम इस बात पर एकमत हैं कि सभी विवादों का समाधान बातचीत और कूटनीति के जरिये होना चाहिए. उन्होंने कहाकि आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है. हम आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों का कड़ा विरोध करते हैं.

भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी के आर्किटेक्ट

राष्ट्रपति लूला भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी के मुख्य वास्तुकार हैं. मैं यह सम्मान हमारी मित्रता और भारत के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को समर्पित करता हूं. हमने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 बिलियन डॉलर तक ले जाने का निर्णय लिया है. फुटबॉल ब्राजील की आत्मा है, जबकि क्रिकेट भारतीयों का जुनून है. गेंद चाहे बाउंड्री के पार जाए या गोल पोस्ट में, 20 बिलियन डॉलर की साझेदारी मुश्किल नहीं है.

आपसी सहयोग मजबूत करने पर चर्चा

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमने हर क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की. हमने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा भारत और ब्राजील की मुख्य प्राथमिकताएं हैं.

इन मुद्दों पर हुई बातचीत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल, अंतरिक्ष, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचे के विकास, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों सहित बहुआयामी संबंधों पर व्यापक चर्चा की.

20 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार लक्ष्य

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण खनिजों, नयी और उभरती प्रौद्योगिकियों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और सुपर कंप्यूटर, डिजिटल सहयोग और गतिशीलता के नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशे. जायसवाल ने बताया कि दोनों नेताओं ने अगले पांच वर्षों में 20 अरब अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य निर्धारित किया. बातचीत के बाद, दोनों पक्षों ने कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

114 घोड़ों की अनूठी परेड से स्वागत

रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजकीय यात्रा पर यहां पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि ब्राजील की उनकी यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को गति प्रदान करेगी. इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी का ब्रासीलिया के अल्वोराडा पैलेस में 114 घोड़ों की एक अनूठी परेड के साथ भव्य औपचारिक स्वागत किया गया. उन्होंने अपने स्वागत के दौरान एक भारतीय शास्त्रीय भजन प्रस्तुति भी देखी.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार