फेक न्यूज एक्सपोज:क्या धीरेन्द्र शास्त्री ने महाकुंभ भगदड़ की पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी ? नहीं, वायरल लैटर AI निर्मित

महाकुंभ में 28 जनवरी की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 30 लोगों की मौत हुई है और 60 लोग घायल हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि धीरेन्द्र शास्त्री ने इस घटना के बारे में पहले ही लिख दिया था। हालांकि, फैक्ट चेक वेबसाइट BOOM ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया है। X यूजर गिरीश शुक्ला ने दावे से जुड़ी पोस्ट को ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे यह पेज घाट से मिला है , जिसमें कल शाम को ही पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपने त्रिनेत्र से देखकर रात में हुई घटना के बारे में पहले से लिख लिया था। लेकिन स्नान करते समय वह गीला हो गया था इसलिए वो प्रशासन को दे नहीं पाए थे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: फेसबुक पर भी एक यूजर विपिन कुमार पाल ने ऐसा ही दावा किया। दावे से जुड़ी पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं। देखें पोस्ट : क्या है वायरल दावे का सच ? जांच के दौरान पता चला कि यह फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI की मदद से बनाई गई थी। असल में दावे की पड़ताल के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री के सोशल मीडिया अकाउंट जैसे - फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स को भी चेक किया लेकिन वहां वायरल हो रही पोस्ट से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला। वहीं, ऐसी कोई क्रेडिबल मीडिया रिपोर्ट भी नहीं थी जो इस बात का दावा करती हो कि धीरेन्द्र शास्त्री ने संगम नोज इलाके में हुई भगदड़ के संकेत पहले ही दे दिए थे। ऐसे में इस फोटो के AI जनरेटेड होने का संदेह हुआ। फोटो AI निर्मित है या नहीं इसकी जांच के लिए इसे AI डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर चेक किया गया। AI डिटेक्टर टूल के अनुसार यह फोटो 99 प्रतिशत AI निर्मित है। देखें स्क्रीनशॉट: जांच के दौरान इस फोटो को एक अन्य AI डिटेक्टर टूल Sightengine पर भी क्रॉस चेक किया। इस टूल के अनुसार भी फोटो के 95 प्रतिशत AI निर्मित होने की संभावना है। देखें स्क्रीनशॉट: यह आर्टिकल मूल रूप से BOOM द्वारा प्रकाशित किया गया था {मूल आर्टिकल का लिंक}। शक्ति कलेक्टिव के तहत दैनिक भास्कर द्वारा इसे पुनः प्रकाशित किया गया है।

Feb 4, 2025 - 06:16
 0
फेक न्यूज एक्सपोज:क्या धीरेन्द्र शास्त्री ने महाकुंभ भगदड़ की पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी ? नहीं, वायरल लैटर AI निर्मित
महाकुंभ में 28 जनवरी की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 30 लोगों की मौत हुई है और 60 लोग घायल हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि धीरेन्द्र शास्त्री ने इस घटना के बारे में पहले ही लिख दिया था। हालांकि, फैक्ट चेक वेबसाइट BOOM ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया है। X यूजर गिरीश शुक्ला ने दावे से जुड़ी पोस्ट को ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे यह पेज घाट से मिला है , जिसमें कल शाम को ही पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपने त्रिनेत्र से देखकर रात में हुई घटना के बारे में पहले से लिख लिया था। लेकिन स्नान करते समय वह गीला हो गया था इसलिए वो प्रशासन को दे नहीं पाए थे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: फेसबुक पर भी एक यूजर विपिन कुमार पाल ने ऐसा ही दावा किया। दावे से जुड़ी पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं। देखें पोस्ट : क्या है वायरल दावे का सच ? जांच के दौरान पता चला कि यह फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI की मदद से बनाई गई थी। असल में दावे की पड़ताल के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री के सोशल मीडिया अकाउंट जैसे - फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स को भी चेक किया लेकिन वहां वायरल हो रही पोस्ट से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला। वहीं, ऐसी कोई क्रेडिबल मीडिया रिपोर्ट भी नहीं थी जो इस बात का दावा करती हो कि धीरेन्द्र शास्त्री ने संगम नोज इलाके में हुई भगदड़ के संकेत पहले ही दे दिए थे। ऐसे में इस फोटो के AI जनरेटेड होने का संदेह हुआ। फोटो AI निर्मित है या नहीं इसकी जांच के लिए इसे AI डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर चेक किया गया। AI डिटेक्टर टूल के अनुसार यह फोटो 99 प्रतिशत AI निर्मित है। देखें स्क्रीनशॉट: जांच के दौरान इस फोटो को एक अन्य AI डिटेक्टर टूल Sightengine पर भी क्रॉस चेक किया। इस टूल के अनुसार भी फोटो के 95 प्रतिशत AI निर्मित होने की संभावना है। देखें स्क्रीनशॉट: यह आर्टिकल मूल रूप से BOOM द्वारा प्रकाशित किया गया था {मूल आर्टिकल का लिंक}। शक्ति कलेक्टिव के तहत दैनिक भास्कर द्वारा इसे पुनः प्रकाशित किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|