CBFC ने फिल्म संतोष की रिलीज पर लगाई रोक:यूके से ऑस्कर के लिए भेजी गई; सबसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई थी फिल्म

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ब्रिटिश-इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' पर भारत में रिलीज पर रोक लगा दी है। फिल्म को यूके से ऑस्कर के लिए भेजा गया था और फिल्म शॉर्टलिस्ट भी हुई थी। बोर्ड का कहना है कि फिल्म में महिला संबंधित मुद्दों, इस्लामोफोबिया और इंडिया पुलिस फोर्स के प्रति हिंसा दिखाई गई है। फिल्म 'संतोष' जातिगत भेदभाव और यौन हिंसा जैसे मुद्दों को भी दिखाती है। बोर्ड ने फिल्म के कई सीन पर कट लगाने को कहा है। शहाना गोस्वामी ने कहा, फिल्म शायद भारत के थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी फिल्म की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने इंडियन टुडे से बातचीत में बताया, 'सेंसर ने फिल्म को रिलीज करने के लिए कुछ जरूरी बदलावों की एक लिस्ट दी है। लेकिन हमारी पूरी टीम उससे सहमत नहीं है क्योंकि बोर्ड फिल्म में ज्यादा बदलाव करना चाह रहे हैं। इसलिए यह फिल्म शायद भारत के थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी।' शहाना गोस्वामी ने कहा- यह दुख की बात है फिल्म की रिलीज रुकने पर शहाना गोस्वामी ने आगे कहा, 'यह बहुत दुख की बात है कि जिस फिल्म को स्क्रिप्ट लेवल पर सेंसर की मंजूरी मिल गई, उसे भारत में रिलीज करने के लिए इतने सारे कट और बदलाव की जरूरत पड़ रही है।' कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रीमियर में दिखाई गई थी फिल्म इस फिल्म को सबसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था। वहां फिल्म की खूब तारीफ भी हुई थी। इतना ही नहीं, बाफ्टा में यह बेस्ट डेब्यू फीचर के लिए नॉमिनेट हुई थी। शहाना गोस्वामी को एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था। संध्या सूरी ने भी सेंसर बोर्ड के फैसले पर बात की एक्ट्रेस के अलावा फिल्म की राइटर और डायरेक्टर संध्या सूरी ने भी सेंसर बोर्ड के फैसले पर बात की है। उन्होंने बोर्ड के फैसले को काफी निराशाजनक बताया है। संध्या सूरी ने कहा, 'यह हम सभी के लिए काफी हैरानी वाली बात थी क्योंकि मुझे नहीं लगा था कि फिल्म में दिखाए गए मुद्दे भारतीय सिनेमा के लिए नए हैं या दूसरी फिल्मों में पहले नहीं उठाए गए हैं।' फिल्म में ऐसा कुछ नहीं, जिसे हटाने की जरूरत हो उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने जो लिस्ट दी है, उसे मानना इम्पॉसिबल है। 'मेरे लिए यह बहुत जरूरी था कि फिल्म भारत में रिलीज हो। मुझे नहीं लगता कि मेरी फिल्म में कुछ भी ऐसा दिखाया गया है, जिसे हटाने की जरूरत हो।' फिल्म संतोष की कहानी बता दें, इस फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जिसे उसके पति की मौत के बाद उसकी जगह पर पुलिस में नौकरी मिलती है। और फिर उस महिला को एक दलित लड़की की हत्या का केस सौंपा जाता है।

Mar 27, 2025 - 05:44
 0  17
CBFC ने फिल्म संतोष की रिलीज पर लगाई रोक:यूके से ऑस्कर के लिए भेजी गई; सबसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई थी फिल्म
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ब्रिटिश-इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' पर भारत में रिलीज पर रोक लगा दी है। फिल्म को यूके से ऑस्कर के लिए भेजा गया था और फिल्म शॉर्टलिस्ट भी हुई थी। बोर्ड का कहना है कि फिल्म में महिला संबंधित मुद्दों, इस्लामोफोबिया और इंडिया पुलिस फोर्स के प्रति हिंसा दिखाई गई है। फिल्म 'संतोष' जातिगत भेदभाव और यौन हिंसा जैसे मुद्दों को भी दिखाती है। बोर्ड ने फिल्म के कई सीन पर कट लगाने को कहा है। शहाना गोस्वामी ने कहा, फिल्म शायद भारत के थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी फिल्म की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने इंडियन टुडे से बातचीत में बताया, 'सेंसर ने फिल्म को रिलीज करने के लिए कुछ जरूरी बदलावों की एक लिस्ट दी है। लेकिन हमारी पूरी टीम उससे सहमत नहीं है क्योंकि बोर्ड फिल्म में ज्यादा बदलाव करना चाह रहे हैं। इसलिए यह फिल्म शायद भारत के थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी।' शहाना गोस्वामी ने कहा- यह दुख की बात है फिल्म की रिलीज रुकने पर शहाना गोस्वामी ने आगे कहा, 'यह बहुत दुख की बात है कि जिस फिल्म को स्क्रिप्ट लेवल पर सेंसर की मंजूरी मिल गई, उसे भारत में रिलीज करने के लिए इतने सारे कट और बदलाव की जरूरत पड़ रही है।' कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रीमियर में दिखाई गई थी फिल्म इस फिल्म को सबसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था। वहां फिल्म की खूब तारीफ भी हुई थी। इतना ही नहीं, बाफ्टा में यह बेस्ट डेब्यू फीचर के लिए नॉमिनेट हुई थी। शहाना गोस्वामी को एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था। संध्या सूरी ने भी सेंसर बोर्ड के फैसले पर बात की एक्ट्रेस के अलावा फिल्म की राइटर और डायरेक्टर संध्या सूरी ने भी सेंसर बोर्ड के फैसले पर बात की है। उन्होंने बोर्ड के फैसले को काफी निराशाजनक बताया है। संध्या सूरी ने कहा, 'यह हम सभी के लिए काफी हैरानी वाली बात थी क्योंकि मुझे नहीं लगा था कि फिल्म में दिखाए गए मुद्दे भारतीय सिनेमा के लिए नए हैं या दूसरी फिल्मों में पहले नहीं उठाए गए हैं।' फिल्म में ऐसा कुछ नहीं, जिसे हटाने की जरूरत हो उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने जो लिस्ट दी है, उसे मानना इम्पॉसिबल है। 'मेरे लिए यह बहुत जरूरी था कि फिल्म भारत में रिलीज हो। मुझे नहीं लगता कि मेरी फिल्म में कुछ भी ऐसा दिखाया गया है, जिसे हटाने की जरूरत हो।' फिल्म संतोष की कहानी बता दें, इस फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जिसे उसके पति की मौत के बाद उसकी जगह पर पुलिस में नौकरी मिलती है। और फिर उस महिला को एक दलित लड़की की हत्या का केस सौंपा जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| इन सभी विषये के आप ब्लॉग समाचार पढ़े भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, 2025 में ब्लॉग कैसे शुरू करें, घर पर तेजी से वजन कैसे कम करें, फोन पर रिज्यूमे कैसे बनाएं, आसानी से सरकारी नौकरी कैसे पाएं, घर पर बिरयानी कैसे पकाएं, भारत में शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, अंग्रेजी बोलने के कौशल को कैसे सुधारें, YouTube चैनल कैसे बनाएं, ध्यान कैसे ठीक से करें, स्क्रैच से कोडिंग कैसे सीखें, हर महीने पैसे कैसे बचाएं, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं, प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा कैसे पाएं, YouTube वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, गुस्से को तुरंत कैसे नियंत्रित करें, तनाव और चिंता को कैसे कम करें, ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें, फ्रीलांसिंग करियर कैसे शुरू करें, बिना जिम के फिट कैसे रहें, रील्स को वायरल कैसे करें, पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें, ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, प्राकृतिक रूप से डार्क सर्कल कैसे हटाएं, भारत में छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त करें, कम समय में अमीर कैसे बनें, घर पर डालगोना कॉफी कैसे बनाएं, डीयू में एडमिशन कैसे लें, आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं, घर पर मोबाइल फोन कैसे रिपेयर करें, भारत में जीएसटी के लिए पंजीकरण कैसे करें, वेबसाइट को मुफ्त कैसे बनाएं, एसएससी सीजीएल परीक्षा कैसे पास करें, वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, प्राकृतिक रूप से लंबाई कैसे बढ़ाएं, हिंदी में निबंध कैसे लिखें, मोबाइल नंबर के मालिक की जांच कैसे करें, पिंपल्स से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं, घर पर योग कैसे करें, बॉलीवुड में अभिनेता कैसे बनें, ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, हिंदी में चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें, यूपीआई से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें, मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें, भारत में छोटा व्यवसाय कैसे शुरू करें,