पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किसके कहने पर बढ़ाए बाल? भारत से है कनेक्शन, VIDEO

किस पाकिस्तानी क्रिकेटर का लुक PSL के दौरान वायरल है? क्यों बढ़ाए बाल? किसके कहने पर बढ़ाए? क्या भारत से कनेक्शन है? ये वो सवाल हैं जिसकी जानकारी आपको यहां मिलती दिखेगी? हम जिसकी बात कर रहे हैं वो PSL के सफल खिलाड़ियों में एक है.

Apr 21, 2025 - 09:02
 0  18
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किसके कहने पर बढ़ाए बाल? भारत से है कनेक्शन, VIDEO
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किसके कहने पर बढ़ाए बाल? भारत से है कनेक्शन, VIDEO

PSL के दौरान एक पाकिस्तानी क्रिकेटर का लुक बड़ा वायरल हो रहा है. ये लुक PSL 10 में कराची किंग्स से खेल रहे स्टार खिलाड़ी हसन अली का है. हसन अली का वायरल हो रहा लुक लंबे बालों वाला है. उनके इस नए लुक की पाकिस्तानी मीडिया में बेहद चर्चा है. एक पाकिस्तानी चैनल पर दिए इंटरव्यू के दौरान हसन अली से सवाल भी हुआ कि उनके इस नए लुक का राज क्या है? किसके कहने पर उन्होंने अपने बाल लंबे किए हैं?

क्या लंबे बालों का भारत से कनेक्शन?

ये तो सब जानते हैं कि हसन अली का भारत से कनेक्शन हैं. हसन की पत्नी सामिया आरजू भारत के हरियाणा में नूह जिले के चंदेनी गांव की रहने वाली हैं. दुबई में 2019 में दोनों की शादी हुई थी. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि हसन अली के लंबे बालों के पीछे उनकी पत्नी या ससुराल का कोई हाथ है तो आप गलत हैं. भारत से बस उनका कनेक्शन इतना ही है कि वो यहां के दामाद हैं. रही बात लंबे बालों की तो उसका राज पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पाकिस्तानी चैनल ए-स्पोर्ट्स से खास बातचीत में खोला है.

लंबे बाल क्यों रखे, हसन अली ने दिया जवाब

हसन अली ने इस सवाल का जवाब शो के सबसे आखिर में दिया. एंकर ने सवाल भी खैर उनसे तभी पूछा. लेकिन, जब पूछा तो पहले तो उन्होंने कहा कि राज को राज ही रहने दो. मगर PSL में कराची किंग्स की कप्तानी कर रहे हसन अली ने फिर बताया कि इसके पीछे कोई राज नहीं है. लंबे बाल अच्छे लगते हैं. उन्होंने एक वजह जरूर बताई जो इंजरी से जुड़ी रही.

हसन अली ने कहा कि इंजरी थी तो उस वक्त अपने लुक्स पर ध्यान नहीं दिया और बाल लंबे होते चले गए. पाक पेसर के मुताबिक इसमें कोई राज की बात नहीं है. और, ना ही किसी ने उन्हें लंबे बाल रखने को बोला है. ये उनकी खुद की पर्सनल चॉइश है.

PSL में छाए हैं हसन अली

हसन अली पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 86 मैचों में 118 विकेट लिए हैं. PSL 10 की ही बात करें तो अब तक खेले 4 मैचों में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए हैं. वो लीग के दूसरे सबसे सफल गैंदबाज हैं,

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।