Instagram stalled, thousands of users are not able to send direct messages
Instagram Down: दुनियाभर में हजारों यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का डायरेक्ट मेसेज (DM) फीचर डाउन हो गया है. मेटा के मालिकाना वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म में यह समस्या शाम 5:14 बजे से शुरू हुई.
Instagram Down: दुनियाभर में हजारों यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का डायरेक्ट मेसेज (DM) फीचर डाउन हो गया है. मेटा के मालिकाना वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म में यह समस्या शाम 5:14 बजे से शुरू हुई
Instagram stalled thousands of users are not able to send direct messages
Instagram पर मैसेजिंग की समस्या के कारण हज़ारों यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि वे अपने दोस्तों को डायरेक्ट मैसेज (DM) भेजने में असमर्थ हैं, जबकि कुछ के मैसेज डिलीवर नहीं हो रहे हैं। इस समस्या की शुरुआत अचानक से हुई, जिसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
डाउनडिटेक्टर जैसे वेबसाइट्स पर इस मुद्दे को लेकर रिपोर्ट्स में बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे संकेत मिलता है कि यह समस्या वैश्विक स्तर पर हो सकती है। इंस्टाग्राम ने अभी तक इस तकनीकी खामी का आधिकारिक रूप से कारण नहीं बताया है, लेकिन कंपनी से जल्द ही समाधान की उम्मीद की जा रही है।
What's Your Reaction?