साउथ इंडस्ट्री में मेगास्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी का परिवार हमेशा से सुर्खियों में रहा है। उनका बेटा रामचरण आज टॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है। लेकिन उनकी छोटी बेटी श्रीजा कोनिडेला की निजी ज़िंदगी फिल्मों से ज्यादा चर्चा में रही है। महज़ 19 साल की उम्र में घर से भागकर की गई शादी से लेकर तलाक और दूसरी शादी तक, उनकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती।

19 साल की उम्र में भागकर की पहली शादी
साल 2007 में श्रीजा ने परिवार के खिलाफ जाकर अपने बॉयफ्रेंड सिरीश भारद्वाज से शादी कर ली थी। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई। इस शादी का परिवार ने जोरदार विरोध किया। इतना ही नहीं, चिरंजीवी के घरवालों ने सिरीश के खिलाफ अपहरण की शिकायत तक दर्ज कराई।

शादी के बाद दोनों को एक बेटी हुई, जिसका नाम निवृति रखा गया। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।

दहेज प्रताड़ना का आरोप और तलाक
शादी के कुछ सालों बाद श्रीजा और सिरीश के बीच विवाद बढ़ते गए। श्रीजा ने पति पर दहेज प्रताड़ना और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। आखिरकार 2014 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के कुछ समय बाद ही सिरीश का निधन हो गया।

दूसरी शादी भी नहीं चली
तलाक के बाद श्रीजा ने अपने पुराने स्कूल फ्रेंड और एक्टर कल्याण देव से साल 2016 में शादी की। इस शादी से भी उन्हें एक बेटी हुई। शुरुआत में दोनों की जोड़ी खुशहाल दिखी, लेकिन धीरे-धीरे इनके रिश्ते में भी दरारें आ गईं।
खबरों के मुताबिक, श्रीजा और कल्याण देव ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। यहां तक कि एक इंटरव्यू में कल्याण देव ने खुद यह कबूल किया कि वे अब अलग रह रहे हैं।

सुपरस्टार फैमिली में अलग राह
चिरंजीवी और रामचरण जहां साउथ इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों और स्टारडम के लिए जाने जाते हैं, वहीं श्रीजा अपनी निजी ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव की वजह से चर्चा में रही हैं। 19 साल की उम्र से शुरू हुई उनकी जर्नी आज तक विवादों और रिश्तों के उतार-चढ़ाव से भरी रही है।

श्रीजा की कहानी यह साबित करती है कि स्टार परिवार से होने के बावजूद हर किसी की ज़िंदगी आसान नहीं होती। शोहरत और ग्लैमर की दुनिया के पीछे निजी जीवन की मुश्किलें अक्सर छिपी रह जाती हैं।
