मानो अब ईरान से बदला लेने की तैयारी…नेतन्याहू-ट्रंप की फोटो में छिपा बड़ा मैसेज

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर ईरान पर आरोप लगाए गए थे. बताया गया था कि ईरान ने ट्रंप की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी. वहीं हाल ही में इजराइल और ईरान जंग के बीच अमेरिका के आने से तनाव बढ़ गया.

Jul 9, 2025 - 05:16
 0
मानो अब ईरान से बदला लेने की तैयारी…नेतन्याहू-ट्रंप की फोटो में छिपा बड़ा मैसेज
मानो अब ईरान से बदला लेने की तैयारी…नेतन्याहू-ट्रंप की फोटो में छिपा बड़ा मैसेज

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को वॉशिंगटन दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान ट्रंप और नेतन्याहू ने ईरान के न्यूक्लियर सेंटर्स पर हाल में किए गए संयुक्त हमलों को पूर्ण रूप से सफल करार देते हुए जीत का जश्न मनाया. इसी बीच दोनों नेताओं की सामने आई एक तस्वीर ने ईरान को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि इस फोटो में अपना एक खास संदेश छुपा हुआ है. दरअसल ट्रंप और नेतन्याहू दोनों मानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति पर जानलेवा हमले के पीछे ईरान का हाथ था. व्हाइट हाउस में ट्रंप और नेतन्याहू इस फोटो को देख रहे हैं, मानो अब बदला लेने की बारी है.

हमले के पीछे ईरान का हाथ

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर अमेरिकी न्याय विभाग ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि इस हमले के पीछे ईरान का हाथ था. उन्होंने कहा कि ईरान ने ट्रंप की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी.

13 जुलाई 2024 को हुआ था ट्रंप पर हमला

बता दें कि ट्रंप पर 13 जुलाई 2024 को पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में उस दौरान फायरिंग हुई थी जब वह एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप के कान से छूते हुए एक गोली निकली थी. इतना ही नहीं इस घटना के करीब 64 दिन बाद एक बार फिर उन पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई थी. उस दौरान ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में मौजूद थे.

ट्रंप की जीत पर क्या बोला था ईरान

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद ईरान ने बेहद ठंडी प्रतिक्रिया दी थी. ईरान की ओर से कहा गया था कि ट्रंप की जीत का असर ईरान पर कुछ नहीं होगा. ईरान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता फतेह मोहजेरानी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच नीतियां पहले से तय हैं. किसी के पद पर आने से कुछ भी नहीं बदलेगा.

ईरान का न्यूक्लियर प्लांट तबाह

वहीं हाल ही में इजराइल और ईरान जंग के बीच अमेरिका के आने से तनाव बढ़ गया था. पिछले महीने 12 दिन तक चले युद्ध में राष्ट्रपति ट्रंप ने अहम भूमिका निभाई. ट्रंप ने नेतन्याहू की सेना को ईरान की मिसाइलों से बचाया, साथ ही खामेनेई के न्यूक्लियर प्लांट को भी तबाह कर दिया.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार